पंजाब के विकेटकीपर बैटर सलिल अरोड़ा फिलहाल सुर्खियों में हैं. इस बैटर ने झारखंड के खिलाफ 39 गेंदों पर शतक ठोक दिया है. सलिल ने ये कमाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किया है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला डीवाई पाटिल एकेडमी में हुआ. इस बैटर ने 45 गेंदों पर 125 रन ठोके. इसका नतीजा ये रहा कि पंजाब ने पहले बैटिंग की और बड़ा स्कोर बनाया. सलिल ने ये कमाल आईपीएल नीलामी से ठीक 4 दिन पहले किया है. सलिल की बैटिंग का ये नतीजा रहा कि टीम ने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवा कुल 235 रन बनाए.
ADVERTISEMENT
वैभव सूर्यवंशी ने 171 रन की पारी से बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, भारत ने ठोके 433 रन
कौन हैं सलिल अरोड़ा?
23 साल के सलिल अरोड़ा अमृतसर से आते हैं और विकेटकीपर बैटर हैं. पंजाब के इस स्टार बैटर ने हर ऐज ग्रुप में कमाल किया है. सलिल ने साल 2024 रणजी सीजन में डेब्यू किया था और अब सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेल रहे हैं. इस बैटर ने अपनी पारी में 9 चौके और 11 छक्के लगाए.
सलिल ने सुशांत मिश्रा के ओवर में हमला बोलना शुरू किया. इस बैटर ने सुशांत को तीन छक्के और एक चौका लगाया. 23 साल के इस बैटर ने नंबर 5 पर बैटिंग की. इस प्रदर्शन के बाद कहा जा रहा है कि सलिल को आईपीएल नीलामी में लिया जा सकता है. उनकी बेस कीमत 30 लाख रुपये है.
केकेआर कर सकती है टारगेट
बता दें कि कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को एक विकेटकीपर बैटर की तलाश है. ऐसे में अरोड़ा नीलामी में छा सकते हैं. 16 दिसंबर को ये नीलामी अबू धाबी में होगी. जिस तरह वो बैटिंग करते हैं वो टीम के लिए फायदे का सौदा हो सकता है. इससे पहले इस बैटर ने झारखंड के खिलाफ ही नाबाद 44 रन बनाए थे. अब वो 267 रन तक पहुंच गए हैं जहां उनकी स्ट्राइक रेट 165 से ऊपर है.
फर्स्ट क्लास में ठोका था शतक
बता दें कि अरोड़ा ने डेब्यू में फर्स्ट क्लास शतक ठोका था. इस बैटर ने 210 गेंदों पर 101 रन बनाए थे. ये कारनामा उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ किया था. 9 फर्स्ट क्लास मैचों में इस बैटर ने 458 रन ठोके हैं. इस दौरान उनकी औसत 41.63 है. इस बैटर ने 3 फिफ्टी और एक शतक ठोका है.
नीतीश रेड्डी ने 'हैट्रिक' से बरपाया कहर लेकिन फिर भी उनकी टीम को मिली हार
ADVERTISEMENT










