जसप्रीत बुमराह के धर्मशाला टी20 में नहीं खेलने की असली वजह आई सामने, आखिरी 2 मैच खेलने पर भी सवाल

जसप्रीत बुमराह के साउथ अफ्रीका के खिलाफ धर्मशाला टी20 मुकाबले से बाहर होने की जानकारी मैच से ठीक पहले सामने आई थी. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने बताया था कि निजी वजहों से यह तेज गेंदबाज मैच नहीं खेल रहा है. इससे ज्यादा उन्होंने नहीं बताया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Jasprit Bumrah in this frame

Story Highlights:

जसप्रीत बुमराह के बारे में बीसीसीआई ने बताया था कि आगे खेलने के बारे में जल्द बताया जाएगा.

जसप्रीत बुमराह ने साउथ अफ्रीका के सामने पहले दो टी20 में दो विकेट लिए थे.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल में नहीं खेले. वे निजी वजह से धर्मशाला में खेले गए मुकाबले से बाहर रहे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और बीसीसीआई ने उनके नहीं खेलने के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी थी. बस इतना ही बताया था कि निजी कारणों के चलते वे नहीं खेल रहे. अब जसप्रीत बुमराह के नहीं खेलने के बारे में जानकारी सामने आई है. पता चला है कि उनके परिवार का एक सदस्य अस्पताल में भर्ती है. इस वजह से बुमराह को टीम इंडिया को छोड़कर घर जाना पड़ा.

Ro-Ko समेत सभी खिलाड़ियों को VHT में शामिल होने का आदेश, खेलने होंगे इतने मैच

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय पेसर का बहुत करीबी अस्पताल में है. इसके चलते उन्हें घर जाने का मजबूर होना पड़ा. अभी यह साफ नहीं हो पाया कि कौन बीमार है और बुमराह कब तक वापस आ सकेंगे. 

बुमराह क्या आखिरी दो टी20 खेलेंगे

 

भारत को अभी साउथ अफ्रीका के साथ दो टी20 मुकाबले खेलने हैं. ये 17 दिसंबर को लखनऊ और 19 दिसंबर को अहमदाबाद में होने हैं. अभी तय नहीं है कि बुमराह इनमें खेलेंगे. पीटीआई के अनुसार, अगर सब कुछ सही रहा तो वह चौथे या पांचवें टी20 मैच के लिए वापस आ सकते हैं. लेकिन पहली प्राथमिकता परिवार के सदस्य की रिकवरी है. समझा जाता है कि अगर भारत लखनऊ में जीत हासिल कर सीरीज अपने नाम कर लेता है तब शायद बुमराह आगे नहीं खेले.

बुमराह का साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में कैसा रहा प्रदर्शन

 

बुमराह ने साउथ अफ्रीका के सामने दो टी20 मुकाबले खेले थे. इनमें उन्हें दो विकेट मिले थे. ये दोनों विकेट उन्होंने कटक में खेले गए पहले मुकाबले में मिले थे. न्यू चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे मुकाबले में उनकी काफी पिटाई हुई थी. चार ओवर में 45 रन लुटाए थे.

बुमराह ने दो साल से नहीं खेला वनडे मैच

 

बुमराह पिछले दो साल से भारत के लिए टेस्ट और टी20 ही खेल रहे हैं. उन्होंने आखिरी बार वनडे मुकाबला 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में खेला था.

शाहीन अफरीदी की BBL डेब्यू में भद्द पिटी, अंपायर ने बॉलिंग से रोका, जानिए क्यों

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share