भारत के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा नहीं खेले. उनकी जगह कॉर्बिन बॉश को चुना गया. साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने कहा कि कगिसो रबाडा पसली में चोट की वजह से इस टेस्ट से बाहर हैं. पता चला है कि इस तेज गेंदबाज को भारत में साउथ अफ्रीका के पहले ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोट लग गई थी. अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि वह गुवाहाटी में होने वाले दूसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं. दूसरा टेस्ट 22 नवंबर से खेला जाना है.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: जसप्रीत बुमराह जैसा कोई नहीं! ओपनर्स का शिकार करने में निकले सबसे आगे
जानकारी के अनुसार, रबाडा को उसी दिन स्कैन के लिए ले जाया गया था जिस दिन उन्हें चोट लगी थी. हालांकि उन्होंने 12 नवंबर को हुए ट्रेनिंग सेशन में हिस्सा लिया था. लेकिन मैच से पहले 13 नवंबर को आखिरी ट्रेनिंग सेशन से वह दूर रहे थे. रबाडा का टॉस से पहले फिटनेस टेस्ट भी लिया गया था. लेकिन इस दौरान वह असहज दिखे. ऐसे में ऐनवक्त पर उन्हें बाहर रखने का फैसला लिया गया.
साउथ अफ्रीका ने पहले टेस्ट में कौनसे तेज गेंदबाज खिलाए
रबाडा की जगह तीन टेस्ट का अनुभव रखने वाले कॉर्बिन बॉश को चुना गया. वह पाकिस्तान दौरे पर भी साउथ अफ्रीका टेस्ट स्क्वॉड में शामिल थे. लेकिन वहां उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. कोलकाता टेस्ट में प्रोटीयाज टीम ने बॉश के साथ ही मार्को यानसन और वियान मुल्डर के रूप में कुल तीन तेज गेंदबाज प्लेइंग इलेवन में रखे. साउथ अफ्रीका की टेस्ट स्क्वॉड में कुल चार ही सीमर चुने गए थे. रबाडा की चोट के बाद भी कोई रिप्लेसमेंट नहीं मंगाया गया है.
रबाडा भारत के सामने टी20 सीरीज खेलेंगे?
साउथ अफ्रीका को भारत दौरे पर दो टेस्ट के बाद तीन वनडे और पांच टी20 मुकाबले खेलने हैं. अभी सफेद गेंद क्रिकेट सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान नहीं हुआ है. माना जा रहा है कि अगले साल भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 को देखते हुए रबाडा को टी20 स्क्वॉड में रखा जा सकता है. उनके साथ ही सभी प्रमुख खिलाड़ियों का चयन हो सकता है.
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सूरमा को बनाया बॉलिंग कोच, CSK-MI के साथ जीता है IPL
ADVERTISEMENT










