भारत के WTC फाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कम, घर पर लगातार हार के बाद ये आंकड़े दे रहे हैं खतरे का संकेत

टीम इंडिया को अगर इस साइकिल के WTC फाइनल में पहुंचना है तो उसे अगले 10 मैचों में से 7 मैच जीतने होंगे. भारत को ज्यादातर मैच घर से बाहर खेलने हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और शुभमन गिल

Story Highlights:

भारत का WTC फाइनल में पहुंचना मुश्किल लग रहा है

भारत को अगले 10 मैचों में 7 जीतने होंगे

भारत ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल की शुरुआत इंग्लैंड के खिलाफ घर के बाहर सीरीज खेलकर की थी. 5 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 2-2 से ड्रॉ खेला था. इस दौरान टीम के कप्तान शुभमन गिल थे. इसके बाद टीम ने घर पर वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज खेली जिसमें उसे 2-0 से जीत मिली. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ ईडन गार्डन्स के मैदान पर टीम को हार का सामना करना पड़ा. इस तरह टीम इंडिया सीरीज में 1-0 से पीछे हैं.

गुवाहाटी टेस्ट से ठीक पहले साउथ अफ्रीका को तगड़ा झटका

अब WTC में क्या होगा?

भारतीय टीम WTC पाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. टीम के 54.17 की जीत प्रतिशत के साथ कुल 4 जीत है. टीम ने 4 मैच गंवाए हैं और 8 मैचों में एक ड्रॉ हुआ है. भारतीय टीम पहले दो एडिशन के फाइनल में पहुंच चुकी है. लेकिन पिछले एडिशन में न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के चलते टीम इंडिया ऐसा नहीं कर पाई थी.

क्या भारत कर सकता है क्वालीफाई?

भारत का WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई करना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. टीम इंडिया को WTC 2025-27 साइकिल में कुल 18 मैच खेलने हैं और इसमें से कम से कम 11 मैच जीतने हैं. टीम ने अब तक 4 मैच जीते हैं. ऐसे में टीम को अब कम से 6 या 7 जीत या फिर एक ड्रॉ चाहिए होगा. ऐसा अगले 10 मैचों में करना होगा तभी टीम WTC के फाइनल में पहुंच पाएंगी.

अगर भारत 11 मैच जीतता है और एक मैच ड्रॉ होता है तो इससे टीम 136 पाइंट्स पर पहुंच जाएगी. इससे टीम का पाइंट्स प्रतिशत 62.96 हो जाएगा. अगर किसी टीम का पाइंट्स प्रतिशत 60 से ज्यादा होता है तो इससे टीम WTC फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लेती है. साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया ने पिछले एडिशन के लिए क्वालीफाई किया था. इस दौरान दोनों का पाइंट्स प्रतिशत 69.44 और 67.54 था. इससे साफ होता है कि भारत को कम से 7 मैच जीतने होंगे. या फिर 6 जीत और एक ड्रॉ हासिल करना होगा. ये सबकुछ अगले 10 मैचों में करना होगा.

भारत के बचे हुए मैच

साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक टेस्ट मैच

श्रीलंका के खिलाफ एक टेस्ट- साल 2026 (घर से बाहर)

न्यूजीलैंड के खिलाफ- साल 2026 ( घर से बाहर)

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ- घर पर (फरवरी- मार्च 2027)

रिंकू सिंह फिर बने यूपी के तारणहार, रणजी में लगातार दूसरे मैच में शतक के करीब

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share