दक्षिण अफ्रीका टीम को दूसरे टेस्ट मैच से पहले दो खिलाड़ियों की चोट की चिंता सता रही है. मैच गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में 22 नवंबर से शुरू होगा. न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑफ-स्पिनर साइमन हार्मर के कंधे में दर्द है और तेज गेंदबाज मार्को यानसेन को भी हल्की चोट लगी है. दोनों ने कोलकाता के वुडलैंड्स अस्पताल में जांच करवाई थी. यह वही अस्पताल है जहा शुभमन गिल का इलाज हुआ था.
हार्मर ने किया था टीम इंडिया का बंटाधार
हार्मर ने पूरे मैच में लगभग 30 ओवर फेंके, जो दोनों टीमों के किसी भी गेंदबाज से ज्यादा थे. टीम को उम्मीद है कि उनकी चोट गंभीर नहीं है और वे गुवाहाटी के लिए फिट हो जाएंगे. वहां की पिच भी स्पिनरों को मदद करने वाली हो सकती है. हार्मर इसलिए और जरूरी हैं क्योंकि भारत फिर से कई लेफ्ट-हैंड बल्लेबाज उतार सकता है.
बता दें कि, अगर चोट सीरियर हुई और हार्मर नहीं खेल पाए तो टीम लेफ्ट-आर्म स्पिन ऑलराउंडर सेनुरन मुथुस्वामी को मौका दे सकती है. यानसेन की जगह कगिसो रबाडा आ सकते हैं. भारत की टीम भी चोट से परेशान है. शुभमन गिल को कोलकाता में गर्दन में चोट लगी थी, उन्हें कई घंटे अस्पताल में रखा गया. पहले लगा था कि मामूली मोच है, लेकिन बाद में पता चला कि थोड़ा गंभीर है और स्पेशलिस्ट डॉक्टर की जरूरत है. अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, लेकिन अभी वे टीम के साथ प्रैक्टिस के लिए नहीं जुड़े हैं. टीम अभी भी ईडन गार्डन्स पर अभ्यास कर रही है. इस बीच ये खबर आ रही है कि नीतीश रेड्डी टीम इंडिया से जुड़ चुके हैं.

