क्या विराट कोहली वनडे में लगा पाएंगे शतकों की हैट्रिक? किस खिलाड़ी के नाम है ये रिकॉर्ड? वाइजैग वनडे से पहले जानें हैरतअंगेज आंकड़े

विराट कोहली अगर तीसरे वनडे में शतक ठोकते हैं तो वो वनडे में दो बार लगातार तीन शतक ठोकने वाले बैटर बन जाएंगे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शतक लगाने के बाद जश्न मनाते विराट कोहली

Story Highlights:

विराट कोहली पर सभी की नजरे हैं

विराट तीसरे वनडे में शतकों की हैट्रिक लगा सकते हैं

शनिवार को वाइजैग स्टेडियम में जब भारत और साउथ अफ्रीका के बीच सीरीज का आखिरी वनडे शुरू होगा, तो स्टेडियम में मौजूद हर फैन और टीवी के सामने बैठे दर्शकों की नजरें सिर्फ एक शख्स पर होंगी जो हैं विराट कोहली. दोनों टीमों के बीच फिलहाल सीरीज 1-1 से बराबर है. भारत को जीत चाहिए और विराट से एक और बड़ी पारी की उम्मीद है. लेकिन उससे भी बड़ी चर्चा ये है कि क्या विराट वनडे में लगातार तीन शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बनेंगे? विराट कोहली पहले ही ये रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं. लेकिन अब सवाल ये है कि क्या वो दोबारा ऐसा कर पाएंगे?

शाहरुख खान के चलते आंद्रे रसेल IPL से हुए रिटायर, केकेआर के सीईओ का बड़ा खुलासा

रांची और रायपुर में भी विराट ने अच्छी बल्लेबाजी की और दोनों ही मैचों में उन्होंने शतक ठोका. ऐसे में अब आखिरी वनडे वाइजैग में खेला जाना है जहां ये भी तय हो जाएगा कि किस टीम के नाम सीरीज होगी. और अगर विराट इस मैदान पर शतक लगा देते हैं तो वो एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे.

वनडे में लगातार तीन शतक लगाने वाले कौन-कौन?

- सबसे पहले पाकिस्तान के जहीर अब्बास ने 1982-83 में भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज में 118, 105 और 103 रन बनाए थे.

- उसके बाद कुल 13 खिलाड़ी ये कारनामा कर चुके हैं.

- सबसे लंबी स्ट्रिक कुमार संगकारा की है – 2015 वर्ल्ड कप में लगातार चार शतक.

- मौजूदा खिलाड़ियों में क्विंटन डी कॉक ने भी 2013 में भारत के ही खिलाफ घर में तीन लगातार शतक जड़े थे.

भारत की तरफ से कौन?

इस लिस्ट में पहला नाम विराट कोहली का ही है. 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में उन्होंने गुवाहाटी में 140, विशाखापट्टनम में 157* और पुणे में 107 रन ठोके थे. वहीं रोहित शर्मा ने 2019 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड, बांग्लादेश और श्रीलंका के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाए थे. ऐसे में विराट अगर फिर से ये कमाल करते हैं तो वो दूसरी बार ऐसा कर देंगे. इसके अलावा एक और आंकड़ा ऐसा है जो फैंस को और ज्यादा उत्साहित कर रहा है. विराट कोहली जब भी शतक ठोकते हैं तो भारत 83 फीसदी मैच जीतता है. ऐसे में देखना होगा कि तीसरे वनडे में वो क्या कमाल करते हैं.

SA के खिलाफ ODI सीरीज जीतने के लिए बेताब टीम इंडिया, कोच ने बताया क्या है चैलेंज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share