पहले जड़ा दनदनाता सिक्स फिर स्टंप्स पर दे मारा बल्ला, मगर अंपायर ने दिया Not Out, Video से जानें ये क्या हुआ?

Alana King Viral Video, AUSW vs SAW : ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजी करते हुए एलान किंग ने शानदार सिक्स जड़ा और इसके बाद स्टंप्स पर गिर गई, जिसका वीडियो सामने आया है.

Profile

Shubham Pandey

मैच के दौरान शॉट खेलती एलान किंग

मैच के दौरान शॉट खेलती एलान किंग

Highlights:

Alana King Viral Video, AUSW vs SAW : एलान किंग का शॉट हुआ वायरलAlana King Viral Video, AUSW vs SAW : छक्का जड़कर स्टंप्स पर गिरी फिर भी नहीं हुई आउट

Alana King Viral Video, AUSW vs SAW :  क्रिकेट के मैदान में अक्सर एक से बढ़कर एक अजीबो-गरीब घटना देखने को मिलती है. लेकिन इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की बैटर एलाना किंग (Alana King Six) इतनी लकी निकली कि लाइव मैच में गजब का ड्रामा हो गया. एलाना ने एक गेंद पर दनदनाता छक्का लगाया. इसके बाद वह स्टंप्स पर बैट मार बठी. लेकिन फिर भी आउट होने से बच गईं तो इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने लगा.


एलाना किंग ने जड़ा शानदार सिक्स


दरअसल, सिडनी के मैदान में खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी. तभी ऑस्ट्रेलिया के लिए निचले क्रम में बल्लेबाजी करने आई लेग स्पिनर एलाना किंग ने तूफानी तेवर दिखाए. पारी के 48वें ओवर में साउथ अफ्रीका की तेज गेंदबाज मसाबता क्लास गेंदबाजी कर रही थी. उनकी एक फुलटॉस गेंद पर एलाना किंग ने शानदार छक्का लगाया, लेकिन वह कंट्रोल खो बैठी और उनका बल्ला घूमते हुए स्टंप्स पर लग गया. इसके बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपील कर पाते उससे पहले ही मैदानी अंपायर ने गेंद को हाइट (कमर से ऊंचाई) अधिक होने के चलते नो बॉल करार दे डाला. जिससे एलाना सहित मैदान में बैठे सभी फैंस को यकीन नहीं हुआ और एलाना को किस्मत का बड़ा साथ मिला.

 


ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 277 रन 


हालांकि एलाना ने एक और छक्का लगाया, जिससे वह 12 गेंदों में दो छक्के से 17 रन बनाकर पवेलियन चली गईं. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए साउथ अफ्रीका के सामने 9 विकेट पर 277 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेथ मूनी ने 91 गेंदों में 10 चौके से 82 रनों की पारी खेली. अब साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 278 रन बनाने होंगे. 

 

ये भी पढ़ें :- 

3 टेस्ट की सीरीज हो, मेजबान भरे दौरे पर आने वाली टीम का बिल, गांगुली समेत 11 दिग्गजों की क्रिकेट कमिटी ने की सिफारिश
ODI Double Century: 6 देशों के 10 खिलाड़ी वनडे में ठोक चुके हैं 12 डबल सेंचुरी, भारतीय सबसे आगे, इन टीमों के अभी भी खाली हाथ
IND vs ENG: भारतीय टेस्ट टीम में शामिल हुआ बिहार का यह तेज गेंदबाज, IPL में मचाया धमाल फिर अंग्रेजों को चटाई धूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share