AUS vs SA: 15 हार और एक टाई के बाद साउथ अफ्रीका ने पहली बार ODI क्रिकेट में ऑस्‍ट्रेलिया को रौंदा, सिडनी में रचा इतिहास

AUSW vs SAW: साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहली बार वनडे क्रिकेट में हरा दिया है. ऑस्‍ट्रेलिया को अपने घर में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. 

Profile

किरण सिंह

विकेट का जश्‍न मनाती मारिजान काप

विकेट का जश्‍न मनाती मारिजान काप

Highlights:

SAW vs AUSW: साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के घर में रचा इतिहास

Marizanne Kapp: मारिजान काप ने ऑलराउंड प्रदर्शन

AUSW vs SAW:  साउथ अफ्रीका की महिला टीम ने इतिहास रच दिया है. पिछले 26 सालों में वनडे क्रिकेट में 15 हार और एक टाई खेलने के बाद साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को पहली बार हरा दिया है. नॉर्थ सिडनी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ पहली वनडे जीत हासिल की है. सिडनी में ऑस्‍ट्रेलिया को 84 रन से शर्मनाक हार का भी सामना करना पड़ा. पहले बल्‍लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने ऑस्‍ट्रेलिया को 234 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 149 रन पर ही सिमट गई और उसे 84 रन से हार का सामना करना पड़ा. 

 

वनडे क्रिकेट के इतिहास में ऑस्‍ट्रेलिया की महिला टीम की ये तीसरी सबसे बड़ी हार है. वहीं 2017 के बाद से घर में टारगेट का पीछा करते हुए ये उसकी पहली हार है, जबकि मार्च 2009 के बाद से दूसरी हार है. साउथ अफ्रीका की ऐतिहासिक जीत की कहानी मारिजान काप (Marizanne Kapp) ने लिखी, जिन्‍होंने पहले तो बल्‍ले से ऑस्‍ट्रेलिया को पीटा, उसके बाद गेंदबाजी से कहर बरपाया. ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच नॉर्थ सिडनी में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश बाधित रहा. जिस वजह से मुकाबला 45-45 ओवर का करना पड़ा. 

 

मारिजान काप का कमाल

साउथ अफ्रीका की टीम पहले बैटिंग करने उतरी और 45  ओवर में 6 विकेट पर 229 रन बनाए. काप ने 87 गेंदों में 12 चौकों के दम पर 75 रन ठोके.  ऑस्‍ट्रेलिया को 234 रन का  रिवाइज DLS टारगेट मिला, मगर एलिसा हीली की टीम ने साउथ अफ्रीकी अटैक के सामने घुटने टेक दिए. ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्‍यादा 42 रन किम गार्थ ने बनाए. काप ने 12 रन पर तीन विकेट लिए. 

 

ये भी पढ़ें:-

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा तीसरे टेस्‍ट के लिए कितने फिट हैं? टीम ऐलान से ठीक पहले भारतीय ऑलराउंडर ने दिया अपडेट

ऋषभ पंत का IPL 2024 में विकेटकीपिंग करना मुश्किल, दिल्‍ली कैपिटल्‍स के कोच ने दी उनके खेलने पर बड़ी अपडेट

Jasprit Bumrah: जसप्रीत बुमराह का बवाल, ICC टेस्ट रैंकिंग्स में नंबर 1 गेंदबाज बन रचा इतिहास, अब तक कोई नहीं कर पाया है ऐसा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share