Rishabh Pant IPL return: दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पॉन्टिंग ने कहा कि वो ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के आईपीएल 2024 में खेलने को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही ये भी कहा कि उनका विकेटकीपिंग करना मुश्किल है. पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार दुर्घटना में गंभीर रूप से चोटिल हो गए. जिसके बाद से ही वो मैदान से दूर हैं. अब वो मैदान पर वापसी करने की तैयारी कर रहे हैं.
क्रिकइंफो के अनुसार पॉन्टिंग का कहना है कि पंत को पूरा भरोसा है कि वो मैच खेलने के फिट होंगे. पॉन्टिंग ने कहा-
आपने सोशल-मीडिया पर उनसे जुड़ी चीजें देखी होगी, वह सक्रिय है और अच्छी तरह से चल-दौड़ रहे हैं. आईपीएल शुरू होने में सिर्फ छह सप्ताह बचे है ऐसे में इस साल हमें उनसे विकेटकीपिंग करवाना मुश्किल होगा. हम बस यही उम्मीद कर सकते है कि वो खेलने के लिए उपलब्ध रहे. हो सकता है कि वो सभी मैच न खेले, लेकिन अगर वो 14 लीग में से 10 मैच भी खेलते हैं तो यह टीम के लिए बोनस की तरह होगा.
इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेल सकते हैं पंत
पंत अगर विकेट के पीछे अपनी की भूमिका निभाने में सक्षम नहीं हुए तो वह बल्लेबाज के रूप में खेल सकते हैं या आईपीएल 2024 में उनका इस्तेमाल ‘इम्पैक्ट प्लेयर’ के रूप में हो सकता है. पॉन्टिंग ने कहा-
मैं गारंटी देता हूं कि अगर मैंने अभी उससे खेलने के बारे में पूछा तो वो कहेंगे कि वो हर मैच खेलने के लिए तैयार हैं. वो हर मैच में कीपिंग और चौथे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए तैयार हैं. हम हालांकि अभी इस मामले में और इंतजार करना चाहेंगे. पॉन्टिंग ने कहा कि अगर पंत कप्तानी के लिए उपलब्ध नहीं होंगे तो उनकी गैरमौजूदगी में फिर से डेविड वॉर्नर इस जिम्मेदारी को निभायेंगे.
ये भी पढ़ें:-
IND vs ENG: ब्रेंडन मैक्कलम ने विराट कोहली को किया चैलेंज, कहा- मेरी टीम को उसका इंतजार है, मैं उसे…