IND W vs SA W: स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर ने मिलकर बनाए ये 7 बड़े रिकॉर्ड, 325 रन ठोक दक्षिण अफ्रीका की हालत खराब

IND W vs SA W: स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर के शतकों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में 325 रन ठोके. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर 7 बड़े रिकॉर्ड बनाए.

Profile

Neeraj Singh

शतक लगाने के बाद हरमनप्रीत के साथ जश्न मनाती स्मृति मांधना

शतक लगाने के बाद हरमनप्रीत के साथ जश्न मनाती स्मृति मांधना

Highlights:

IND W vs SA W: भारतीय टीम ने दूसरे वनडे में 325 रन ठोक दिएIND W vs SA W: स्मृति मांधना और हरमनप्रीत कौर ने शतक उड़ाए

भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और उप कप्तान स्मृति मांधना ने बेंगलुरु के मैदान पर कमाल कर दिया. दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की वनडे सीरीज के दूसरे मैच में शतक ठोक दिया. मांधना ने 136 रन ठोके जबकि हरमनप्रीत कौर ने 88 गेंद पर 103 रन बनाए. इस तरह भारतीय टीम ने 3 विकेट गंवा 325 रन बनाए.

 

भारतीय टीम ने इस बड़े स्कोर के साथ कई रिकॉर्ड्स भी बनाए. इसमें मांधना और कौर ने मिलकर 7 बड़े रिकॉर्ड बना दिए. भारतीय टीम ने धीमी शुरुआत की थी. क्योंकि पिच बल्लेबाजों के लिए मुश्किल लग रही थी. हालांकि बाद में दोनों बल्लेबाजों ने इसे गलत साबित कर दिया. स्मृति मांधना बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने लगातार दूसरा शतक ठोका है. इससे पहले भी पहले वनडे में मांधना ने एक शतक बनाया था. जबकि हरमन ने 2 साल का इंतजार खत्म कर दिया और वनडे में शतक लगा दिया. दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 171 रन की साझेदारी हुई.

 

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में भारतीय टीम ने पहले 10 ओवरों में 4 रन प्रति ओवर से भी कम बनाए. हालांकि शेफाली वर्मा का 12वें ओवर में विकेट गिरने के बाद क्रीज पर दयालन हेमतला आईं और फिर मांधना के साथ मिलकर स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. लेकिन वो 24 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद हरमन आईं और फिर उन्होंने तेजी से रन बटोरने शुरू कर दिए.मांधना ने 18 चौके और 2 छकेक लगाए.और 120 गेंद पर 136 रन ठोके. जबकि हरमन ने 88 गेंद पर 103 रन बनाए. भारतीय कप्तान ने 3 छक्के और 9 चौके लगाए.

 

मांधना- कौर के नाम 7 बड़े रिकॉर्ड

 

7: स्मृति मांधना ने महिला वनडे में भारत की ओर से सबसे ज़्यादा शतक लगाने के मामले में मिताली राज की बराबरी की.
2: ​​स्मृति मांधना महिला वनडे में लगातार दो शतक लगाने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं.
6: हरमनप्रीत कौर ने अपना छठा वनडे शतक लगाया. वह सर्वकालिक भारतीय सूची में शीर्ष पर चल रही स्मृति और मिताली से सिर्फ एक पीछे हैं.
8: भारत ने बुधवार को बेंगलुरु में आठ छक्के लगाए, जो एक वनडे पारी में लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं.
20: हरमनप्रीत कौर ने वनडे शतक के लिए 20 महीने का इंतजार खत्म किया. उन्होंने आखिरी बार सितंबर 2022 में कैंटबरी में इंग्लैंड के ख़िलाफ़ शतक लगाया था.
136: स्मृति मांधना ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में अपना सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाया.
325: भारत ने बुधवार को वनडे क्रिकेट में अपना तीसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया. भारत ने 2017 में आयरलैंड के खिलाफ 358 और 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 333 रन बनाए थे.

 

रविवार को सीरीज का पहला मैच 143 रन से जीतने के बाद भारत दूसरे मैच में उतरा है. पहले मैच में स्मृति मंधाना ने मैच जिताऊ 117 रन बनाकर प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता था.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND W vs SA W : स्मृति मांधना ने 136 रन की पारी से रचा इतिहास, हरमनप्रीत कौर ने भी जड़ा सैकड़ा, महिला टीम इंडिया के लिए पहली बार हुआ ऐसा

IND vs AFG मुकाबले से पहले जसप्रीत बुमराह ने एक हाथ से लिया कैच, हार्दिक पंड्या भी रह गए दंग, VIDEO

बड़ी खबर: शुभमन गिल की हो सकती है सर्जरी, NCA की मेडिकल टीम लेगी फैसला, चोट के बावजूद चुने गए थे T20 World Cup के लिए रिजर्व खिलाड़ी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share