बांग्लादेश (BAN) और श्रीलंका (SL) के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिल रही है. पहली पारी में जहां एंजेलो मैथ्यूज दोहरे शतक से सिर्फ 1 रन से चूक गए. वहीं बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने पहली पारी में कमाल का प्रदर्शन किया जिसमें सबसे बड़ा हाथ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) का था. बांग्लादेश के सीनियर विकटेकीपर बल्लेबाज ने श्रीलंका के खिलाफ इतिहास रच दिया है. लंच ब्रेक तक जैसे ही मुशफिकुर ने 85 रन बनाए वो बांग्लादेश की तरफ से टेस्ट में 5000 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. मुशफिकुर ने 81वें टेस्ट की 149वीं पारी में ये बड़ा कारनामा किया.
ADVERTISEMENT
पांच हजारी मुशफिकुर
मुशफिकुर 5000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं जबकि दूसरे नंबर पर तमीम इकबाल हैं. इकबाल के नाम 4981 रन हैं. इससे पहले तमीम को इस रिकॉर्ड के सबसे करीब बताया जा रहा था लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट में मुशफिकुर आगे निकल गए. दरअसल क्रैंप के दौरान तमीम को रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा. तमीम उस दौरान 133 रन बनाकर खेल रहे थे. तमीम इसके बाद 19 रन और बना लेते तो उनके 150 रन पूरे हो जाते और वो मुशफिकुर से पहले 5000 रन पूरे कर लेते. इन दोनों के अलावा तीसरे नंबर पर शाकिब अल हसन का नाम आता है.
शाकिब के नाम कुल 4029 रन है. ऐसे में बांग्लादेश के फिलहाल ये तीन बल्लेबाज ही ऐसे हैं जो लगातार टेस्ट क्रिकेट में धमाल मचा रहे हैं. मैच की बात करें तो श्रीलंका ने पहली पारी में 397 रन बनाए थे जिसमें सबसे बड़ा स्कोर एंजेलो मैथ्यूज ने बनाया था. मैथ्यूज ने 199 रन की पारी खेली खेली थी. वहीं कुसल मेंडिस ने भी 54 रन बनाए थे. हालांकि इन दोनों के अलावा और कोई बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर पाया.
श्रीलंका के जवाब में बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने करारा प्रहार किया और 465 रन पर पहली पारी घोषित की. टीम की तरफ से चार बल्लेबाज छाए जिसमें ओपनर महमुदुल हसन जॉय ने 58, तमीम इकबाल ने 133, मुशफिकुर रहीम ने 105 और लिटन दास ने 88 रन बनाए. इस तरह टीम ने अंत में पारी घोषित कर दी. चौथे दिन का खेल खत्म हो चुका है जहां श्रीलंका ने 2 विकेट के नुकसान पर 39 रन बना लिए हैं. टीम अभी भी 29 रन से पीछे है.
ADVERTISEMENT