ENG vs SL: श्रीलंका पर भारी पड़ी जो रूट की 143 रन की पारी, इंग्लैंड ने पहले दिन 7 विकेट गंवा बनाए 358 रन, एटकिंसन भी शतक के करीब पहुंचे

ENG vs SL: जो रूट के शतक की बदौलत इंग्लैंड की टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. इंग्लैंड की टीम ने 7 विकेट गंवा 358 रन बना लिए हैं. जो रूट ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 143 रन बनाए.

Profile

Neeraj Singh

शतक ठोकने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करते जो रूट

शतक ठोकने के बाद भगवान का शुक्रिया अदा करते जो रूट

Highlights:

ENG vs SL: इंग्लैंड ने पहली पार में 7 विकेट गंवा 358 रन बना लिए हैंENG vs SL: जो रूट ने सबसे ज्यादा 143 रन बनाए

पहले टेस्ट पर 5 विकेट से कब्जा जमाने वाली इंग्लैंड की टीम ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी धमाकेदार शुरुआत की है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है जहां इंग्लैंड की टीम ने पहले दिन 7 विकेट गंवा कुल 358 रन बना लिए हैं. श्रीलंका की टीम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया. ऐसे में ये फैसला कुछ हद तक सही साबित हुआ लेकिन बीच में सबसे अनुभवी और धांसू बल्लेबाज जो रूट आ गए. जो रूट ने टेस्ट करियर का 33वां शतक और 143 रन की पारी खेल इंग्लैंड को ड्राइविंग सीट पर पहुंचा दिया.  इंग्लैंड की टीम की तरफ से फिलहाल क्रीज पर नाबाद 74 रन बना गस एटकिंसन हैं. वहीं मैथ्यू पॉट्स नाबाद 20 रन के साथ उनका साथ दे रहे हैं.

 

 

 

 

रूट का धमाकेदार शतक


इंग्लैंड की पारी की बात करें तो इसकी शुरुआत करने बेन डकेट और डैन लॉरेंस आए. लेकिन लाहिरू कुमारा ने उस वक्त श्रीलंका को पहली सफलता दिलाई जब उन्होंने डैन लॉरेंस को 9 रन पर चलता किया. इसके बाद बेन स्टोक्स की गैरमौजूदगी में टीम के लिए सबसे अहम जिम्मेदारी संभालने वाले ओली पोप आए लेकिन असिथा फर्नांडो ने उन्हें 1 रन पर पवेलियन भेज दिया. टीम को दूसरा झटका 42 रन पर लगा.

 

अब क्रीज पर जो रूट आए. रूट का बेन डकेट ने कुछ हद तक साथ दिया और दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 82 रन तक पहुंचा दिया. डकेट तेज खेलने की कोशिश कर रहे थे लेकिन तभी प्रभात जयसूर्या ने उन्हें कुमारा के हाथों 40 रन पर कैच करवा दिया. डकेट यहां 10 रन से अपने अर्धशतक से चूक गए.

 

रूट- एटकिंसन ने बचाई इंग्लैंड की लाज


इस बीच जो रूट ने हैरी ब्रूक के साथ मिलकर टीम के स्कोर को 130 तक पहुंचाया. हैरी ब्रूक सेट होने की कोशिश कर रहे थे लेकिन इस दौरान असिथा फर्नांडो ने एक और विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. इंग्लैंड की टीम के 130 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गिर गए थे और टीम पूरी तरह दबाव में आ गई थी. जो रूट दूसरे छोर पर खड़े थे लेकिन उन्हें किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिल पा रहा था.

 

अब रूट का साथ देने क्रीज पर जैमी स्मिथ आए. रूट ने इस दौरान शतक के करीब पहुंच रहे थे. लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज सिर्फ 21 रन बना ही पवेलियन लौट गया. इस बल्लेबाज ने 57 गेंदें खेली. रूट ने 63वें ओवर में अपना शतक ठोका. इस बल्लेबाज ने करियर का अपना 33वां शतक पूरा किया. रूट ने जब शतक पूरा किया तब एटकिंसन क्रीज पर ही आए थे और उन्होंने 3 रन बनाए थे. रूट पूरी तरह सेट हो चुके थे और एटकिंसन उनका जमकर साथ दे रहे थे. दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर टीम के स्कोर को 308 रन तक पहुंचाया. क्योंकि इससे पहले क्रिस वोक्स सिर्फ 6 रन बनाकर आउट हो गए थे. रूट ने हालांकि टीम की पारी संभाल ली और 206 गेंदों पर 143 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में कुल 18 चौके लगाए.

 

अंत में गस एटकिंसन भी क्रीज पर जम गए. एटकिंसन और मैथ्यू पॉट्स आउट नहीं हुए. इस बीच एटकिंसन ने अपना अर्धशतक पूरा किया. फिलहाल एटकिंसन 74 रन बना क्रीज पर जमे हुए हैं. वहीं मैथ्यू पॉट्स भी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. श्रीलंका की बात करें तो असिथा फर्नांडो ने 2, मिलन रथनायके ने 2, लाहिरू कुमारा ने 2 और प्रभात जयसूर्या ने 1 विकेट लिए.

 

ये भी पढ़ें:

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ने अचानक लिया संन्यास, विराट कोहली से मैदान पर हुई टक्कर भूले नहीं होंगे आप

दो गेंद पर हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज पर हैदराबाद ने की पैसों की बारिश, ऑक्‍शन में लगाई बड़ी बोली

'पूरे देश को बाबर आजम से दिक्कत है', दिग्गज क्रिकेटर की पूर्व कप्तान को नसीहत, कहा- इस चीज से दूर रहो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share