पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम अपने सबसे खराब वक्त से गुजर रहे हैं. बाबर आजम हर फॉर्मेट में फेल हो रहे हैं और उनसे रन नहीं बन पा रहे हैं. ऐसे में पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष रमीज राजा ने बाबर आजम को सोशल मीडिया से दूर रहने की सलाह दी है. हाल के दिनों में यह दिग्गज बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया है और बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फेल रहा था. इसमें एक पारी में डक भी शामिल है. रमीज ने कहा कि बाबर अपनी लगातार असफलताओं के कारण चिंतित और निराश दिख रहे हैं. उन्होंने बाबर की बल्लेबाजी में खामियों को उजागर किया और उसे अभ्यास में अपनी खामियों पर काम करने के लिए कहा.
बाबर को अभ्यास की जरूरत है
रमीज राजा ने कहा कि, "रन बनाना एक बात है, लेकिन क्या वह जिस तरह से बल्लेबाजी कर रहा है, उससे खुश है? पिछली पारी में उसे अंदर की तरफ से आती हुई गेंद मिली थी और वो आउट हो गया था. इसका मतलब है कि आपके बल्ले का कोना सही नहीं है, आप अपना फ्रेम खो देते हैं क्योंकि आप क्रीज पर ज्यादा समय नहीं बिता रहे हैं. अगर आप आगे की तरफ खेल रहे हैं, तो पूरी तरह से खेलो. और अगर बैकफुट पर हैं तो क्रीज का इस्तेमाल करें. हुक और पुल शॉट का खूब अभ्यास करें, क्योंकि तब आप गेंद पर ज्यादा देते हैं.''
बाबर को सोशल मीडिया से दूर रहना होगा
रमीज राजा ने बाबर को लेकर आगे कहा कि, उसे सबसे पहले, सोशल मीडिया से दूर रहना होगा. दूसरा उसे वर्तमान पर फोकस करना होगा. जब आप रन नहीं बना पाते हैं तो यह मानसिक खेल बन जाता है और आप दूसरे अनुमान लगाने लगते हैं. इसलिए आप चिंतित हो जाते हैं और बाबर के चेहरे पर यह चिंता स्पष्ट रूप से दिखाई देती है. वह कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन उसे रिजल्ट नहीं मिल पा रहे हैं.
रमीज राजा ने आगे कहा कि, "क्रिकेट हमारे खून में है, लेकिन पता नहीं कब तक हम टेस्ट क्रिकेट में इसी तरह मैच हारते रहेंगे. जीत के साथ फैंस की संख्या बढ़ती है और फैंस खुद को सफलता की कहानियों से जोड़ते हैं. बाबर आजम की सफलता की कहानी मशहूर है. इसमें कोई शक नहीं है कि वह तीनों फॉर्मेट में एक बड़े खिलाड़ी रहे हैं."
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...