पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...

पाकिस्तानी टीम पर भड़का दिग्गज क्रिकेटर, कहा- नकल करने में तो होशियारी दिखाओ, भारत की...
ट्रेनिंग के दौरान पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Highlights:

बासित अली ने कहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट को भारत से कॉपी करने की जरूरत हैबासित ने यहां ये भी कहा कि कॉपी करने के लिए उन्हें दिमाग भी लगाना होगा

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है. बासित अली ने कहा है कि अगर टीम को और मजबूत होना है तो उसे रेड बॉल क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करना होगा. बासित ने ये सभी बातें ऐसे वक्त में कहीं हैं जब पाकिस्तान की टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 4 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान की टीम को पहले टेस्ट में बांग्लादेश के खिलाफ 10 विकेट से हार मिली थी.

 

इसके बाद पीसीबी ने ये फैसला लिया कि टेस्ट सीरीज के बाद वो वनडे चैंपियंस कप का आयोजन करेंगे जिसकी काफी ज्यादा फजीहत हुई. वनडे चैंपियंस कप का आयोजन इसलिए भी किया जा रहा है ताकि खिलाड़ियों की स्किल्स को और बेहतर किया जा सके.

 

अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि टेस्ट सीरीज के बाद वनडे चैंपियंस कप का आयोजन होने वाला है. पाकिस्तान ने इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से सिस्टम कॉपी कर ली है. भारत बगल में हैं. ऐसे में उन्हें टीम इंडिया का भी सिस्टम कॉपी करना चाहिए. लेकिन कुछ भी कॉपी करने से पहले आपको दिमाग लगाना होगा. भारत जो भी कर रहा है आप सिर्फ वही कॉपी करो.

 

भारत की कॉपी करो लेकिन दिमाग से: अली


बासित अली ने कहा कि टीम इंडिया रेड बॉल क्रिकेट खेल रही है जिसमें दलीप ट्रॉफी शामिल है. वो अपने खिलाड़ियों को इससे मजबूत बना रहे हैं. दलीप ट्रॉफी की शुरुआत होने वाली है. ये टी20 या वनडे टूर्नामेंट नहीं है. ये एक 4 दिनों वाला टूर्नामेंट है. ऐसे में हमें बेस मजबूत करना होगा और इसी से हमें सफलता मिल सकती है. बासित अली का ये बयान ऐसे समय में आया है जब टेस्ट क्रिकेट कमाल दिखा रहा है. ऐसे में पाकिस्तान को भी वही करना होगा जो बीसीसीआई कर रहा है.

 

बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच हो चुका है और बांग्लादेश की टीम 1-0 की लीड कर रही है. ऐसे में पाकिस्तान की टीम के पास दूसरे टेस्ट में खुद को साबित करना के आखिरी मौका है. अगर टीम ये भी मैच गंवा देती है तो बांग्लादेश की टीम सीरीज पर कब्जा जमा लेगी.
 

ये भी पढ़ें

विराट कोहली ने वेस्टइंडीज में भी नहीं छोड़ा नवीन-उल-हक का पीछा, अफगानिस्तानी गेंदबाज ने कहा- बस करो यार, कुछ नया ढूंढो
13 बार सिर पर लगी चोट तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने 26 की उम्र में छोड़ा क्रिकेट, भारत के खिलाफ डेब्यू में ठोकी थी फिफ्टी
धोनी का राजदार अब टीम इंडिया के लिए बनेगा बड़ी मुसीबत, टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड का गेंदबाजी कोच बना