विराट कोहली और नवीन उल हक अब अच्छे दोस्त बन चुके हैं. आईपीएल 2023 में दोनों मैदान पर भिड़ गए थे, जिसके बाद अफगानिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज नवीन उल हक काफी ट्रोल भी हुए. हालांकि वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दौरान दोनों ने मनमुटाव को दूर करके एक दूसरे को गले लगाया, जिसके बाद से ही दोनों अच्छे दोस्त बन गए हैं. कोहली भले ही नवीन के दोस्त बन गए, मगर उन्होंने वेस्टइंडीज में भी उनका पीछा नहीं छोड़ा.
नवीन का ये मजेदार सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. फैंस उनके इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं. कैरेबियन प्रीमियर लीग का आगाज शुक्रवार 30 अगस्त से होगा. लीग का ओपनिंग मैच में एंटीगा-बारबुडा फाल्कन्स और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स के बीच खेला जाएगा. वहीं बारबाडोस रॉयल्स अपना ओपनिंग मैच एंटीगा-बारबुडा फाल्कन्स के खिलाफ खेलेगी.
ये भी पढ़ें-