लक्ष्य सेन पेरिस ओलिंपिक 2024 में बेस्ट प्रदर्शन करने वाले भारतीय बैडमिंटन स्टार थे. वे ओलिंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बने. हालांकि लक्ष्य काफी करीबी अंतर से मेडल से चूक गए. वो सेमीफाइनल तक पहुंचे और जिस अंदाज में उन्होंने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था. उसे देखकर उन्हें खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जाने लगा था, मगर सेमीफाइनल में भारतीय स्टार को विक्टर एक्सेलसन से हार का सामना करना पड़ा और फिर ब्रॉन्ज मेडल मैच में मलेशिया के ली जी जिया ने भी उन्हें हरा दिया.
हर कोई निराश था, मुझे पता है कि वो कहां से आए हैं. मैं उनकी बातों का सम्मान करता हूं. इससे मुझे बहुत मदद मिली है. विमल सर और प्रकाश सर ने मैच के बाद मुझसे बात की. उन्होंने मुझे बताया कि मैंने बहुत सी चीजें सही की, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी थी, जिन्हें मैं बेहतर कर सकता था.
लक्ष्य ने खुलासा किया कि हार के बाद दीपिका पादुकोण ने उन्हें फोन किया था. भारतीय स्टार ने कहा-
वो वास्तव में सर्पोटिव रही हैं. ब्रॉन्ज मेडल मैच के बाद भी उन्होंने मुझे फोन किया और कहा 'सब ठीक है; चिंता मत करो. तुमने अच्छा किया.' प्रकाश सर मेरे लिए एक गुरु और पिता की तरह रहे हैं. अगर मुझे कोई सलाह चाहिए या उनसे खुलकर बात करनी है तो उनसे बात करना हमेशा अच्छा लगता है.
ये भी पढ़ें