बांग्लदेश ने बीते दिनों पाकिस्तान को उसके घर में हराकर इतिहास रच दिया था. रावलपिंडी टेस्ट में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को 10 विकेट से धूल चटा दी थी. 14 बार फेल होने के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट मैच जीता. हालांकि 21 साल पहले भी बांग्लादेश के पास पाकिस्तान को धूल चटाने का मौका था, मगर टीम उससे चूक गई, मगर पेशावर टेस्ट में आज से ठीक 21 साल पहले यानी 29 अगस्त 2003 को जो हुआ, उसने वर्ल्ड क्रिकेट में सनसनी मचा दी थी.
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 27 से 30 अगस्त 2003 में पेशावर में टेस्ट खेला गया था. जहां पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 361 रन बनाए. इसके बाद 29 अगस्त को बांग्लादेश ने पाकिस्तान की पहली पारी को 295 रन पर ऑलआउट करके बढ़त हासिल कर ली थी. मोहम्मद रफीक ने 45 ओवर में 118 रन देकर पांच विकेट लिए थे, जिसमें हैट्रिक भी शामिल है.
रफीक के आगे पाकिस्तान ने टेके घुटने
लीड के बावजूद हार गई थी बांग्लादेश
दूसरी पारी में घुटने टेकने के बाद बांग्लादेश ने पाकिस्तान को जीत के लिए 163 रन का टारगेट दिया, जिसे पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज की नॉटआउट सेंचुरी के दम पर 47.4 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. शोएब अख्तर ने इस मुकाबले में कुल 10 विकेट लिए थे.
ये भी पढ़ें-
जहीर खान की लखनऊ सुपर जायंट्स में कैसे हुई एंट्री? मेंटॉर बनते ही किया खुलासा, कहा- मैं एक कॉल...