नई दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) जब दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मोहाली टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेगी. तब विराट कोहली (Virat Kohli) अपने करियर का 100वां ऐतिहासिक और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) बतौर टेस्ट कप्तान अपना पहला मैच खेलने उतरेंगे. हालांकि कोहली (Virat Kohli) के इस ऐतिहासिक टेस्ट मैच में टीम इंडिया (Team India) के मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे दोनों नहीं होंगे. क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट टीम में दोनों को ही टीम से बाहर रखा गया है. ऐसे में मोहाली टेस्ट से पहले सबसे बड़ा सवाल है कि इन दोनों की जगह किन बल्लेबाजों को मौका मिलेगा. जिसके बारे में भारतीय क्रिकेट (Team India) के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने स्पोर्ट्स तक से ख़ास बातचीत में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (India Playing XI 1st Test) चुनी है. ऐसे में उन्होंने रहाणे और पुजारा की जगह हनुमा विहारी और श्रेयस अय्यर को मौका दिया है.
ADVERTISEMENT
रोहित के साथ मयंक को चुना
स्पोर्ट्स तक से बातचीत करते हुए गावस्कर ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में सलामी बल्लेबाजी के लिए कप्तान रोहित शर्मा और उनके साथ मयंक अग्रवाल को चुना है. जबकि इसके बाद नंबर तीन पर उन्होंने चेतेश्वर पुजारा की जगह बड़ा फैसला लेते हुए हनुमा विहारी का नाम चुना है. इस तरह पुजारा की जगह तीन नंबर पर हनुमा विहारी खेलते नजर आ सकते हैं.
रहाणे की जगह अय्यर को किया शामिल
वहीं टॉप आर्डर के बाद नंबर चार पर विराट कोहली को ही रखा है. जबकि नंबर पांच पर उन्होंने अजिंक्य रहाणे की जगह डेब्यू टेस्ट मैच की अपनी पहली पारी में शतक जमाने वाले श्रेयस अय्यर हो चुना है. इसके बाद विकेटकीपर के तौर पर उन्होंने ऋषभ पंत को चुना है.
गेंदबाजी में आश्विन और जडेजा पर जताया भरोसा
भारतीय स्पिन जोड़ी के बारे में उन्होंने टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर आर. आश्विन और रविन्द्र जडेजा को चुना है. जबकि इसके बाद तेज गेंदबाजी में उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव को चुना है.
कोहली के शतक का भी इंतजार
बता दें कि कोहली के बल्ले से पिछले दो साल से अभी अधिक समय से किसी भी फॉर्मेट में शतक नहीं आया है. ऐसे में 70 शतक लगा चुके कोहली को अपने 71वें शतक का इंतजार है. यही कारण है कि फैंस को मोहाली में कोहली के बल्ले से उनके 100वें टेस्ट मैच में शतक की उम्मीद है. जिसके बारे में सुनील गावस्कर ने भी अंत में कहा कि कोहली का शतक इनकमिंग और लोडिंग है. जल्द ही उनके बल्ले से बड़ी पारी आएगी.
सुनील गावस्कर द्वारा चुनी गई टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, हनुमा विहारी, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, आर. आश्विन, रविन्द्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और उमेश यादव.
ADVERTISEMENT










