टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में नहीं शामिल होना चाहते थे हनुमा विहारी, अब हुआ बड़ा खुलासा

टीम इंडिया के पूर्व कोच श्रीधर (R Sridhar) ने बताया कि साल 2019 में टीम के हित के लिए हनुमा ने खुद को प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11) से बाहर रहने के बारे में वकालत की थी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। क्रिकेट के खेल में टीम के हित के लिए कभी-कभी खिलाड़ी बड़े फैसले लेते हैं. इसी के चलते हनुमा विहारी (Hanuma Vihari) ने भी साल 2019 में टीम के हित में फैसला लेते हुए कहा था कि वह प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं. इसके बारे में उस समय टीम इंडिया के फीडिंग कोच रहे आर श्रीधर (R Sridhar) ने अब बड़ा खुलासा किया है. श्रीधर (R Sridhar) ने बताया कि साल 2019 में टीम के हित के लिए हनुमा ने खुद को प्लेइंग इलेवन (Team India Playing 11) से बाहर रहने के बारे में वकालत की थी.


श्रीधर ने साल 2019 के एक किस्से को याद करते हुए क्रिकबज से बातचीत में कहा, "साल 2019 में विशाखापत्तनम टेस्ट के दौरान, मुझे याद है कि हनुमा विहारी मेरे पास आए और कहा कि सर मुझे इस टेस्ट मैच में और अगले टेस्ट मैच में नहीं खेलना चाहिए. हमें एक अतिरिक्त गेंदबाज के साथ खेलना चाहिए क्योंकि जिस तरह की बल्लेबाजी हमारी टीम कर रही है उसे देखते हुए हमें 6 बल्लेबाजों की जरूरत नहीं."


हनुमा को काफी कम मिला है मौका 

गौरतलब है कि हनुमा का यह बड़ा फैसला चौंकाने वाला था. क्योंकि टीम में पहले से ही मध्यक्रम में शामिल चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को देखते हुए हनुमा को काफी कम मिले हैं. इतना ही नहीं विदेशी दौरों पर उनका बल्लेबाजी का स्थान भी बदलता रहा है. हालांकि आगामी श्रीलंका के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज के दौरान चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे को शामिल नहीं किया गया है. जिसके चलते हनुमा का खेलना तय माना जा रहा है. हालांकि वह पुजारा की जगह नंबर तीन पर आते हैं या नंबर 5 पर, यह देखना दिलचस्प रहेगा.


भारत में सिर्फ एक टेस्ट खेले हैं हनुमा 

हनुमा के टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो अभी तक वह भारत के लिए 13 टेस्ट मैचों में 34.20 की औसत से 684 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं इन सभी टेस्ट मैचों में हनुमा ने भारत के घरेलू मैदान में सिर्फ एक ही टेस्ट मैच खेला है. जबकि अभी तक उन्होंने सभी टेस्ट भारत से बाहर विदेशी दौरों पर ही खेले हैं. ऐसे में कोहली के 100वें टेस्ट मैच में हनुमा का बल्ला किस तरह चलता है. इस पर भी सभी फैंस की निगाहें होंगी.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share