पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) का पहला दिन इतना दिलचस्प होगा ये किसी ने नहीं सोचा था. केएससीए ने जब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 100 प्रतिशत फैंस की एंट्री की परमिशन दी, तभी इस बात के संकेत मिलने लगे थे कि ये मैच धांसू होने वाला है. भारत (India) ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन भारतीय बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाए और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज बेंगलुरु टेस्ट (Bengaluru Test) में कमाल नहीं दिखा पाया. टीम ने यहां पहली पारी में 252 रन बनाए. लेकिन शायद श्रीलंका के लिए ये स्कोर भी काफी बड़ा था क्योंकि जब टीम बल्लेबाजी करने आई तो भारतीय गेंदबाजों ने अपनी आग उगलती गेंदों से किसी भी बल्लेबाज को संभलने का मौका नहीं दिया और 86 के कुल स्कोर पर ही टीम के 6 बल्लेबाजों को पवेलियन भेज धमाल मचा दिया. एक समय टीम इंडिया के लिए 200 रन तक पहुंचना मुश्किल लग रहा था लेकिन श्रेयस अय्यर की शानदार अर्धशतकीय पारी और ऋषभ पंत की तेज बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 252 रन बनाए. भारत की तरफ से श्रेयस ने सर्वाधिक 92 रन बनाए. वहीं श्रीलंका की तरफ से एम्बुलदेनिया और जयाविक्रमा ने तीन-तीन विकेट लिए.
ADVERTISEMENT
पहले दिन गिरे 16 विकेट, श्रीलंका की आधी से ज्यादा टीम आउट
श्रीलंकाई टीम के लिए दूसरे टेस्ट का पहला दिन किसी बुरे सपने जैसा था जहां जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने अपनी धारधार गेंदबाजी से श्रीलंका के टॉप ऑर्डर को हिला कर रख दिया. कुसल मेंडिस और दिमुथ करुनारत्ने यहां बल्लेबाजी करने आए लेकिन दोनों ही बल्लेबाजों को यहां भारतीय गेंदबाजों ने क्रीज पर जमने नहीं दिया. कुसल मेंडिस को 2 रन पर पर बुमराह ने अय्यर को कैच करवा दिया जबकि करुनारत्ने को शमी ने अपनी शानदार स्विंग गेंदबाजी से 4 रन पर बोल्ड कर दिया. लाहिरू थिरीमाने से टीम को उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी बुमराह ने अय्यर के हाथों कैच करवाकर टीम के 3 विकेट 14 रन पर ही गिरा दिए. हां टीम की तरफ से इकलौते एंजेलो मैथ्यूज ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए लेकिन बुमराह ने उन्हें भी सेट नहीं होने दिया और रोहित शर्मा ने उनका कैच पकड़कर टीम को और दबाव में डाल दिया. इसके बाद बल्लेबाज आते गए और पवेलियन लौटते गए. इस तरह 50 रन के कुल स्कोर पर ही आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी. धनंजय डी सिल्वा ने जहां 10 रन बनाए जबकि चरिथ असालंका ने 5 रन बनाए. भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट जसप्रीत बुमराह ने लिए जबकि शमी ने 2 विकेट अपने नाम किए. वहीं अक्षर पटेल को 1 विकेट मिला. श्रीलंका की टीम अभी भी 166 रन पीछे चल रही है और टीम के पास सिर्फ 4 विकेट और बाकी हैं.
श्रेयस चमके, बाकी बल्लेबाज फेल
श्रेयस अय्यर ने टर्न और असमान उछाल से पहले ही दिन बल्लेबाजों को परेशान कर रही पिच पर बड़ा अर्धशतक जड़ा जिससे भारत ने श्रीलंका के खिलाफ दिन-रात के दूसरे क्रिकेट टेस्ट में शनिवार को यहां पहली पारी में 252 रन बनाए. आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे अय्यर ने 98 गेंद में 10 चौकों और चार छक्कों से 92 रन की बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ अंतिम तीन विकेट के लिए मुश्किल पिच पर 69 रन जोड़े. ऋषभ पंत (39) और हनुमा विहारी (31) ने भी उपयोगी पारियां खेली. बाएं हाथ के स्पिनरों प्रवीण जयविक्रम (81 रन पर तीन विकेट) और लसिथ एंबुलदेनिया (94 रन पर तीन विकेट) के अलावा आफ स्पिनर धनंजय डिसिल्वा (32 रन पर दो विकेट) ने भारतीय बल्लेबाजों को काफी परेशान किया और अंतत: मेजबान टीम की पारी 59.1 ओवर में सिमट गई. श्रीलंका के गेंदबाजों ने बीच-बीच में दिशाहीन गेंदबाजी भी की जिसका मेजबान टीम के बल्लेबाजों ने पूरा फायदा उठाया.
भारत की शुरुआत खराब
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. टीम ने 29 रन तक ही दोनों सलामी बल्लेबाजों मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान रोहित शर्मा (15) के विकेट गंवा दिए. तेज गेंदबाज विश्व फर्नांडो ने अग्रवाल के खिलाफ lbw की विश्वसनीय अपील की लेकिन अंपायर ने आउट नहीं दिया. अग्रवाल इसके बाद रन के लिए भागे लेकिन रोहित दो कदम आगे बढ़ने के बाद वापस लौट गए क्योंकि रन पूरा करने की उम्मीद नहीं थी. अग्रवाल हालांकि काफी आगे निकल आए और क्रीज पर लौटने से पहले ही विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने उन्हें रन आउट कर दिया. बाद में यह गेंद नोबॉल भी निकली. रोहित ने फर्नांडो पर कुछ अच्छे ड्राइव लगाए. उन्होंने इस तेज गेंदबाज की शॉर्ट गेंद पर छक्का भी जड़ा लेकिन एंबुलदेनिया ने उन्हें दूसरी स्लिप में डिसिल्वा के हाथों कैच करा दिया.
बदकिस्मत विराट
हनुमा विहारी (31) को जयविक्रम की गेंद पर अंपायर ने रन आउट दिया लेकिन डीआरएस लेने पर वह बच गए. वह हालांकि अपने स्कोर में इजाफा किए बगैर इसी स्पिनर की गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे. दो साल से भी अधिक समय से टेस्ट शतक का इंतजार कर रहे विराट कोहली (23) की पारी का अंत नीची रहती गेंद पर हुआ. वह डिसिल्वा की गेंद को पूरी तरह से चूककर lbw हुए. विहारी और कोहली ने तीसरे विकेट की 47 रन की साझेदारी के दौरान आत्मविश्वास के साथ ड्राइव और कट शॉट खेले लेकिन इस साझेदारी के टूटने के बाद अचानक बल्लेबाजी मुश्किल नजर आने लगी. पंत ने सिर्फ 26 गेंद में सात चौकों की मदद से 39 रन बनाए. रवींद्र जडेजा भी सिर्फ चार रन बनाने के बाद एंबुलदेनिया की उछाल और टर्न लेती गेंद पर स्लिप में लाहिरू तिरिमाने को आसान कैच दे बैठे. अय्यर ने इस बीच आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की. उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे एंबुलदेनिया पर तीन चौके मारे. अय्यर और रविचंद्रन अश्विन (13) ने सातवें विकेट के लिए 35 रन जोड़े जिसके बाद डिसिल्वा ने अश्विन को विकेटकीपर के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.
अय्यर ने डी सिल्वा पर दो छक्कों के साथ सिर्फ 54 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि अक्षर पटेल ने भी अपनी तीसरी ही गेंद पर एंबुलदेनिया पर छक्का जड़कर 49वें ओवर में टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. एंबुलदेनिया के इसी ओवर में अय्यर भाग्यशाली रहे जब मिडविकेट पर चरिथ असलंका ने उनका कैच टपका दिया और उन्होंने इसका फायदा उठाकर अगली गेंद पर चौका जड़ दिया. अपना अंतिम अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे तेज गेंदबाज लकमल (12 रन पर एक विकेट) की गेंद को विकेटों पर खेलकर अक्षर (09) पवेलियन लौटे. मोहम्मद शमी (05) को आते ही स्लिप में एंबुलदेनिया की गेंद पर जीवनदान मिला लेकिन वह जयविक्रम की गेंद को हवा में लहराकर डिसिल्वा को कैच दे बैठे. अय्यर का 82 रन के निजी स्कोर पर जयविक्रम की गेंद पर बाउंड्री पर कुसाल मेंडिस ने कैच टपकाया. अय्यर ने एंबुलदेनिया पर छक्का जड़ा लेकिन जयविक्रम की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में स्टंप हो गए जिससे भारतीय पारी का अंत हुआ.
ADVERTISEMENT










