नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (Ind and Sl) के बीच धर्मशाला के मैदान पर दूसरे टी20 की शुरुआत हो चुकी है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. रोहित एंड कंपनी यहां दूसरे टी20 पर कब्जा कर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी तो वहीं श्रीलंका की टीम के लिए ये करो या मरो की स्थिति है. टीम इंडिया ने पहले टी20 में 62 रनों की दमदार जीत हासिल की थी, ऐसे में टीम इंडिया आत्मविश्वास से लैस नजर आ रही है. विराट कोहली, ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव की गैरमौजूदगी में टीम ने धमाल मचाया था. श्रीलंका की टीम में दूसरे टी20 के लिए दो बदलाव हुए हैं जिसमें बिनुरा फर्नांडो और दनुष्का गुणाथिलका को मौका मिला है.
ADVERTISEMENT
टॉस जीतकर रोहित शर्मा ने कहा कि, हम सिर्फ स्कोर करना चाहते हैं. जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, मौसम ठंडा होता जाएगा, लेकिन हम इसके लिए तैयार हैं. यह जीत-हार पर निर्भर नहीं है. हम काफी समय से खेल रहे हैं और खिलाड़ी को चोटें आई हैं. खिलाड़ियों पर ध्यान देना जरूरी है. साथ ही हम पहले एकादश में जगह बनाने वाले खिलाड़ियों को पर्याप्त मौके देना चाहते हैं.
भारत का पलड़ा है भारी
भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच अब तक कुल 23 टी20 मुकाबले हुए हैं. भारत इनमें से कुल 15 मुकाबले जीतने में सफल रहा है और सात मुकाबले हारा है तो वहीं श्रीलंका की जीत के खाते में कुल सात मुकाबले रहे हैं और 15 मैचों में उसे हार का समना करना पड़ा है. दोनों देशों के बीच एक मुकाबला ऐसा रहा जिसका कोई नतीजा नहीं निकल सका है. सीरीज के अगले दोनों टी20 मुकाबले जीतकर भारत अपने रिकॉर्ड को और अच्छा करना चाहेगा तो वहीं श्रीलंका अपने जीत के नंबर बढ़ाना चाहेगा.
टीम इंडिया की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, वेंकटेशन अय्यर, दीपक हुड्डा (डेब्यू), हर्षल पटेल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल
श्रीलंका की प्लेइंग 11: पथुम निसानका, कामिल मिशारा, चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, दिनेश चांदीमल (विकेटकीपर), दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, प्रवीण जयविक्रमा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरु कुमारा
ADVERTISEMENT










