IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ पंजा जड़कर कपिल देव के बराबर पहुंचे बुमराह, हासिल किया ये खास मुकाम

श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

श्रीलंका के खिलाफ पिंक बॉल टेस्ट (Pink Ball Test) मैच के दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ रहा. भारतीय पेसर ने अपने 29वें टेस्ट मैच में ही बड़ा कारनामा अपने नाम किया और भारतीय सरजमीं पर पहली बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए. इस तरह श्रीलंका की टीम मात्र 109 रनों पर ही पवेलियन लौट गई. बुमराह ने इस 5 विकेट के साथ भारत के पूर्व लेजेंड्री गेंदबाज कपिल देव (Kapil Dev) की बराबरी कर ली है. बुमराह ने 5 विकेट हॉल का कारनामा 8 बार पूरा कर लिया है. पिंक बॉल टेस्ट में उन्होंने जैसे ही निरोशन डिकवेला को आउट किया उन्होंने अपने नाम ये रिकॉर्ड किया है. ऐसे में भारतीय सीमर्स में कपिल देव के नाम भी 8 बार 5 विकेट हॉल का रिकॉर्ड है.


हर देश में किया है कमाल

बुमराह के आठ 5 विकेट हॉल में दो वेस्टइंडीज, दो इंग्लैंड, दो साउथ अफ्रीका और 1 ऑस्ट्रेलिया और 1 भारत में शामिल है. बुमराह ने अब तक जिस टीम के खिलाफ एक बार भी 5 विकेट नहीं लिए हैं वो न्यूजीलैंड है. बुमराह अब चौथे ऐसे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं जिन्होंने डे नाइट टेस्ट में 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है. अक्षर पटेल ने 2 बार ऐसा किया है. जबकि ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने एक बार ऐसा किया है. बुमराह का 24 रन देकर 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दूसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा है जो किसी भारतीय गेंदबाज ने पिंक बॉल टेस्ट में लिया है. ईशांत शर्मा ने 22 रन देकर 5 विकेट साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लिया था.


बुमराह का 24 रन देकर 5 विकेट किसी भी भारतीय सीमर के जरिए श्रीलंका के खिलाफ बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है. बुमराह ने इस प्रदर्शन के साथ ईशांत शर्मा के कोलंबो में 54 रन देकर 5 विकेट लिए गए रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. उन्होंने ऐसा साल 2015 में किया था. वहीं वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो ये दुनिया का तीसरा सबसे बेस्ट गेंदबाजी आंकड़ा है. इसमें जेम्स एंडरसन का 16 रन देकर 5 विकेट और पैट कमिंस का 23 रन देकर 6 विकेट सबसे पहले आता है. दोनों साल 2016 और 2019 में ऐसा कर चुके हैं. इन विकेटों की मदद से बुमराह ने अब 29 टेस्ट में 120 विकेट अपने नाम कर लिए हैं जो भारतीय गेंदबाजों में विकेटों के मामले 18वें नंबर पर हैं.

 


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share