नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India vs Sri Lanka) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच में बैंगलोर में खेला जाना है. जिसमें भारत के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस (Toss Update) जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. ऐसे में टॉस जीतने के बाद पिंक बॉल से खेले जाने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) का भी एलान कर डाला है. जिसमें फिट होने वाले अक्षर पटेल की वापसी हुई है.
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने पहले मैच की टीम में ज्यादा बदलाव नहीं किया है और वह मयंक अग्रवाल के साथ ओपनिंग करते नजर आएंगे. जबकि तीन नंबर पर चेतेश्वर पुजारा की जगह एक बार फिर से हनुमा विहारी खेलते हुए नजर आएंगे. जबकि चार नंबर पर विराट कोहली अपने घरेलू आरसीबी के मैदान पर खेलते नजर आएंगे.
ऐसे में कोहली के बाद नंबर पांच पर ऋषभ पंत और और उसके बाद नंबर 6 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी करते नजर आएंगे. वहीं गेंदबाजी में तीन स्पिनर नजर आएंगे. इसमें आर.आश्विन के साथ रविन्द्र जडेजा टीम में बने हुए हैं. जबकि तीसरे स्पिनर के तौरपर फिट होकर लौटने वाले अक्षर पटेल को मौका दिया गया है. तेज गेंदबाजी की बात करें तो उपकप्तान जसप्रीत बुम्राह के साथ मोहम्मद शमी गेंदबाजी करते नजर आएंगे.
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन :- मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा (c), हनुमा विहारी, विराट कोहली, ऋषभ पंत (wk), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह.
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन :- दिमुथ करुणारत्ने (c), लाहिरु थिरिमाने, कुसल मेंडिस, एंजेलो मैथ्यूज, धनंजया डी सिल्वा, चरिथ असलंका, निरोशन डिकवेला (wk), सुरंगा लकमल, लसिथ एम्बुलडेनिया, विश्व फर्नांडो, प्रवीण जयविक्रमा
ADVERTISEMENT










