भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच पिंक गेंद टेस्ट मैच (Pink ball Test) से पहले बेंगलुरू फैंस काफी उत्साहित थे लेकिन कुछ ही समय बाद फैंस का दिल टूट गया. पहले सेशन में ही टीम इंडिया को तगड़ा झटका लगा जब रोहित (Rohit Sharma) और मयंक (Mayank Agarwal) सस्ते में पवेलियन लौट गए. इसके बाद जब विराट स्टेडियम के भीतर एंट्री कर रहे थे तब पूरा एम चिन्नास्वामी स्टेडियम गूंज उठा. लेकिन ये गूंज कुछ ही समय बाद शांत हो गई जब विराट फिर सस्ते में पवेलियन लौट गए. कोहली दूसरे टेस्ट में भी कम स्कोर यानी की सिर्फ 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
ADVERTISEMENT
फिर बढ़ा 71वें शतक का इंतजार
विराट कोहली पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था. विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं. मोहाली टेस्ट विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट था, ऐसे में उम्मीद थी कि वह 100वें टेस्ट में अपना 71वां शतक जरूर बनाएंगे, लेकिन यह उम्मीद भी खत्म हो गई. मोहाली में भी उनके फैंस को निराशा हाथ लगी थी. इस टेस्ट में विराट पहली पारी में 45 रन बना कर आउट हो गए थे.
फैंस का टूटा दिल
विराट कोहली जैसे ही आउट हुए फैंस ने ट्विटर पर विराट के लिए पोस्ट डालना शुरू कर दिया. तान्या नाम की फैन ने कहा कि, कितने बदकिस्मत हैं विराट, गेंद बिल्कुल भी नहीं उठी और वो आउट हो गए. वहीं एक और यूजर ने कहा कि, ट्रोलर्स को भी अब शर्म आने लगेगी. वहीं एक मीम पेज ने कहा कि, ये दुख काहे नहीं खत्म होता. ज्यादातर फैंस ने विराट कोहली के सस्ते में पवेलियन आउट होने के बाद निराशा जताई और रोने की इमोजी पोस्ट की.
भारत की खराब शुरुआत
पहली पारी में श्रीलंकाई गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों पर पूरी तरह हावी हैं. भारत का स्कोर एक समय 4 विकेट के नुकसान पर 86 रन था. इस दौरान टीम का टॉप ऑर्डर यानी की रोहित शर्मा, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल और हनुमा विहारी पवेलियन लौट गए हैं. क्रीज पर आए ऋषभ पंत ने आते ही ताबड़तोड़ चौके जड़ने शुरू कर दिए जिसके बाद उम्मीद थी कि वो फिर एक बार दिखा पाएंगे लेकिन वो स्पिनर की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस तरह आधी टीम इंडिया पवेलियन लौट चुकी है.
ADVERTISEMENT










