IND vs SL: पिंक बॉल टेस्ट में पंत का धमाका, टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ तोड़ा कपिल देव का रिकॉर्ड

भारत और श्रीलंका के बीच बैंगलोर के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे पिंक गेंद टेस्ट मैच में काफी कुछ देखने को मिल रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच बैंगलोर (Bengaluru) के मैदान पर खेले जा रहे दूसरे पिंक गेंद टेस्ट (Pink Ball Test) मैच में काफी कुछ देखने को मिल रहा है. एक तरफ जहां विराट के बल्ले से बिल्कुल भी रन नहीं निकल रहे वहीं दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) अपने नाम नया रिकॉर्ड कर रहे हैं. अय्यर ने पहली पारी में धमाका किया जबकि पंत ने दूसरी पारी में कुछ ऐसा किया जिसने सभी बड़े रिकॉर्डों को पीछे छोड़ दिया. जी हां, ऋषभ पंत ने श्रीलंके के खिलाफ सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है. वो अब ऐसा करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.


टूटा कपिल देव का रिकॉर्ड

ऋषभ पंत ने 28 गेंदों में ही 50 रन पूरे कर लिए. इससे पहले टेस्ट में किसी भारतीय के जरिए सबसे तेज अर्धशतक जड़ने का रिकॉर्ड कपिल देव के नाम था. कपिल देव ने पाकिस्तान के खिलाफ साल 1982 में 30 गेंदों में 50 रन बनाए थे. वहीं लिस्ट में तीसरे नंबर पर शार्दुल ठाकुर हैं. ठाकुर ने साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ द ओवल में 31 गेंदों में अर्धशतक जड़ा था. जबकि चौथे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं. सहवाग ने साल 2008 में चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ 32 गेंदों में ये कारनामा किया था.


टीम इंडिया ने पहली पारी में श्रीलंका को सिर्फ 109 रन पर समेट दिया. इस तरह भारत के पास 143 रनों की लीड थी. भारतीय टीम जब क्रीज पर आई तब बल्लेबाजों से कुछ अच्छी पारी की उम्मीद थी लेकिन दूसरी पारी में भी कुछ कमाल नहीं हो पाया और मयंक अग्रवा जहां 22 रन बनाकर पवेलियन लौट गए, वहीं रोहित शर्मा ने कुछ अच्छे शॉट्स खेले लेकिन वो अपने अर्धशतक से मात्र 4 रन से चूक गए. इसके बाद हनुमा विहारी भी ठीक ठाक खेल रहे थे लेकिन उन्हें जयविक्रामा ने बोल्ड कर दिया. विराट से पूरी टीम को उम्मीद थी लेकिन इस बार भी वो नीची जाती गेंद पर lbw का शिकार हो गए. इसके बाद पंत ने कमाल किया और अर्धशतक जड़ा. पंत के आउट होने तक टीम ने 300 से ज्यादा की लीड ले ली थी.


    यह न्यूज़ भी देखें

    Share