श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ डे नाइट टेस्ट (Day Night Test) मुकाबले में सिर्फ एक बल्लेबाज की तूती बोल रही है. भारत का कोई भी बल्लेबाज दूसरे टेस्ट में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब नहीं हो पा रहा है. ऐसे में श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ही इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दोनों पारियों में कमाल किया है. श्रेयस अय्यर ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ दिया है. पहली पारी में भी टीम इंडिया की लाज बचाने में श्रेयस अय्यर का बड़ा योगदान था. उन्होंने 92 रनों की पारी खेलकर टीम का लाज बचाई थी और टीम को 252 रनों तक पहुंचाया था. जबकि दूसरी पारी में भी एक बार फिर इस बल्लेबाज ने कमाल किया है और अर्धशतक जड़ा है. इस तरह अय्यर के नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.
ADVERTISEMENT
दोनों पारियों में 50 जड़ने वाले चौथे बल्लेबाज
श्रेयस अय्यर अब डे नाइट टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इस लिस्ट में पहले नंबर पर वेस्टइंडीज के डैरेन ब्रावो हैं जिन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में साल 2016 में ऐसा किया था. वहीं दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ है जिन्होंने साल 2016 में ब्रिसबेन में ये कारनामा किया था. तीसरे नंबर पर मार्सन लाबुशेन हैं जो दो बार ऐसा कर चुके हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ पर्थ में साल 2019 और साल 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे. जबकि अब इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर का भी नाम जुड़ चुका है.
अय्यर ने बचाई लाज
पहली पारी में भारत ने 252 रन बनाए थे लेकिन एक वक्त टीम मुश्किल में नजर आ रही थी, तभी श्रेयस अय्यर ने आकर टीम को संभाला. भारतीय टीम पहली पारी में 86 के कुल स्कोर पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. ऐसे में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे श्रेयस अय्यर ने टीम को संभाला और शानदार 92 रनों की पारी खेली. हालांकि वो मात्र 8 रन से अपने शतक से चूक गए लेकिन इसके बाद अय्यर की इस पारी की काफी तारीफ की जा रही है. जिस पिच पर कोई भी बल्लेबाज कमाल नहीं दिखा पा रहा है उस पिच पर अय्यर दोनों पारियों में छा गए हैं.
ADVERTISEMENT










