नई दिल्ली। भारत और श्रीलंका (India and Srilanka) के बीच 4 फरवरी से मोहाली के मैदान पर पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी. लेकिन इससे पहले फैंस और खिलाड़ी इस मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए ये स्पेशल मैच है जहां वो अपना 100वां (100th Test) मैच खेलेंगे. बीसीसीआई (Bcci) और पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) ने विराट के लिए इस मैच को खास बनाने के लिए पहले ही उन्हें फैंस के रूप में एक बेहतरीन तोहफा दिया है. वहीं अब रोहित शर्मा ने भी मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन सभी सवालों के जवाब दिए हैं जिसमें उन्होंने विराट के 100वें टेस्ट और उनकी एक ऐसी पारी की बात की जो रोहित को भी पसंद आई.
ADVERTISEMENT
काफी स्पेशल होगा 100वां टेस्ट
रोहित से जब ये पूछा गया कि उन्होंने और उनकी टीम ने विराट के 100वें टेस्ट को लेकर क्या तैयारी की है तो इसपर रोहित ने कहा कि, देखिए विराट के लिए ये सफर काफी शानदार रहा है. उनके डेब्यू से लेकर अब तक उन्होंने कमाल किया है और अब वो अपने 100वें मैच तक पहुंच चुके हैं. विराट के टेस्ट क्रिकेट के प्रदर्शन की बात करें तो ये काफी लाजवाब रहा है. वो टीम में बदलाव लेकर आए हैं. हम सभी के लिए ये ऐसा सफर है जो भुला नहीं सकते. आनेवाले समय में भी ये ऐसा ही रहेगा. हम विराट के 100वें टेस्ट पर स्पेशल करेंगे जिसको लेकर हमने तैयारी पूरी कर ली है.
अफ्रीका में खेली गई विराट की पारी सबसे बेहतरीन
रोहित शर्मा ने आगे कहा कि, मेरे लिए ऑस्ट्रेलिया में साल 2018 में जीती गई सीरीज बेहद स्पेशल थी. हां ये विराट कोहली के लिए काफी खास था. लेकिन अगर आप मुझसे ये पूछेंगे कि एक बल्लेबाज के रूप मुझे उनकी सबसे बेहतरीन पारी कौन सी लगी है तो मै यही कहूंगा कि साल 2013 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जो उन्होंने शतक लगाया था वो सबसे बेस्ट थी. अफ्रीका की पिच उस वक्त काफी ज्यादा बाउंस और चैलेंजिंग थी. हम सभी लड़के नए थे. अफ्रीका के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विराट ने जो पारी खेली उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उन्होंने दूसरी पारी में भी बेहतरीन बल्लेबाजी की.
ADVERTISEMENT










