खत्म नहीं हो रहा विराट का बुरा वक्त, साल 2017 के बाद पहली बार 50 के नीचे गिरा औसत

विराट कोहली के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

विराट कोहली (Virat Kohli) के लिए फिलहाल कुछ भी अच्छा नहीं चल रहा है. इस खिलाड़ी से फैंस को जितनी उम्मीद थी उन सब पर पानी फिर चुका है. विराट के 71वें शतक का इंतजार इतना ज्यादा लंबा हो चुका है कि फैंस भी अब धीरे धीरे उम्मीद खो रहे हैं. श्रीलंका (Srilanka) के खिलाफ पहली पारी में 23 रन पर पवेलियन लौटने वाले विराट कोहली को दूसरी पारी में भी निराशा हाथ लगी और इस बार भी वो ठीक उसी तरह आउट हुए. इस बार भी श्रीलंकाई स्पिनर की गेंद ऊपर नहीं उठी और विराट कोहली पवेलियन लौट गए. विराट इस बार 13 रन बनाकर पवेलियन वापस गए. लेकिन इन सबके बीच साल 2017 के बाद पहली बार ऐसा हो रहा है जब विराट कोहली का एवरेज 50 के नीचे गया है. विराट का एवरेज अब 49.95 पर आ गया है. आखिरी बार विराट का एवरेज 50 के नीचे था तब वो साल 2017 था. उस दौरान श्रीलंका के खिलाफ विराट के 60वें टेस्ट में उनका एवरेज 49.55 पर गया था.


विराट को करना होगा कमाल

विराट को यहां भले ही अपने एवरेज की चिंता न हो और वो अपने रन बनाने की कला पर फोकस कर रहे हों. लेकिन ये बल्लेबाज पहले ही अपना नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज करवा चुका है. विराट ने कप्तान के रूप में सबसे ज्यादा मैच जीते हैं. ऐसे में आनेवाले वक्त में उनका एवरेज ये जरूर तय करेगा के उन्हें महान खिलाड़ियों की सूची में जगह मिलती है या नहीं क्योंकि एलेस्टर कुक और डेविड वॉर्नर बेहतरीन बल्लेबाजों की सूची में आते हैं लेकिन वो GOAT की लिस्ट में कभी नहीं आ पाए हैं. अगर विराट कोहली आनेवाले समय में अपना एवरेज और नीचे लेकर जाते हैं तो उनकी महानता पर खतरा आ सकता है. द्रविड़ और सचिन ने भी अपने करियर में कई उतार चढ़ाव देखें लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों का औसत कभी 50 के नीचे नहीं गया जबकि सुनील गावस्कर ने जब से टेस्ट डेब्यू किया था तब से उनका एवरेज 50 के नीचे नहीं गया.


फिर बढ़ा 71वें शतक का इंतजार

विराट कोहली पिछले ढाई साल से शतक नहीं बना पाए हैं. उन्होंने आखिरी बार 23 नवंबर 2019 को बांग्लादेश के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था. विराट अब तक वनडे में 43 और टेस्ट में 27 शतक लगा चुके हैं. मोहाली टेस्ट विराट कोहली के करियर का 100वां टेस्ट था, ऐसे में उम्मीद थी कि वह 100वें टेस्ट में अपना 71वां शतक जरूर बनाएंगे, लेकिन यह उम्मीद भी खत्म हो गई. मोहाली में भी उनके फैंस को निराशा हाथ लगी थी. इस टेस्ट में विराट पहली पारी में 45 रन बना कर आउट हो गए थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share