NZvsSL: श्रीलंका ने न्यूजीलैंड को सुपर ओवर में पीटा, ईश सोढ़ी ने आखिरी गेंद पर छक्का ठोककर टाई कराया था मैच

NZ vs SL 1st T20I: श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को सुपर ओवर में हरा दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

NZ vs SL 1st T20I: श्रीलंका (Sri Lanka Cricket Team) ने पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) को सुपर ओवर में हरा दिया. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 196 रन बनाए. उसकी तरफ से चरित असालंका ने सबसे ज्यादा 67 तो कुसल परेरा ने नाबाद 53 रन की पारी खेली. न्यूजीलैंड ने डेरिल मिचेल के 66 रनों के बाद ईश सोढ़ी के आखिरी गेंद पर लगाए सिक्स से मैच टाई कराया. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे और पुछल्ले बल्लेबाज सोढ़ी ने श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका को छक्का जड़कर स्कोर बराबर किया था. मगर सुपर ओवर में फिर से असालंका ने कमाल किया और श्रीलंका को दौरे की पहली जीत दिलाई.

 

सुपर ओवर में न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल, जिम्मी नीशम और मार्क चैपमैन उतरे जबकि श्रीलंका ने महीश तीक्षणा को गेंदबाजी सौंपी. कीवी बल्लेबाजों ने आठ रन बनाए. मिचेल ने पहली गेंद पर एक रन लिया. दूसरी गेंद वाइड थी और तीसरी गेंद पर नीशम आउट हो गए. चैपमैन ने दो रन लिए फिर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर आउट हो गए. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस और चरित असालंका उतरे और गेंदबाज जिम्मी नीशम थे. पहली गेंद पर एक रन बना और दूसरी गेंद पर असालांका ने छक्का लगा दिया. अगली गेंद पर चौका लगाकर उन्होंने श्रीलंका को रोमांचक जीत दिलाई.

 

श्रीलंकाई पारी का हाल


इससे पहले श्रीलंका ने पथुम निसंका को मैच की पहली ही गेंद पर एडम मिल्न के हाथों गंवा दिया. लेकिन कुसल मेंडिस ने नौ गेंद में तीन चौकों व दो छक्कों से 25 रन की तूफानी पारी खेली. फिर कुसल परेरा ने एक छोर थाम लिया और टी20 करियर की 13वीं फिफ्टी लगाई. वे श्रीलंका की ओर से सर्वाधिक फिफ्टी लगाने में अब तिलकरत्ने दिलशान के बराबर आ गए. असालंका ने इस बीच 41 गेंद में दो चौकों व छह छक्कों सले 67 रन आतिशी पारी खेली जिससे श्रीलंका 190 से ऊपर के स्कोर तक पहुंच सका. आखिरी ओवर में वानिंदु हसारंगा 18 रन बटोरते हुए टीम को 196 रन तक ले गए. कीवी टीम की ओर से जेम्स नीशम ने चार ओवर में 30 रन देकर दो विकेट लिए.

 

न्यूजीलैंड के ओपनर्स रहे फ्लॉप


लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने तीन रन में ओपनर टिम साइफर्ट (0) और चार बॉवेस (2) को खो दिया. कप्तान टॉम लैथम (27) और मिचेल (66) ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 63 रन जोडे. मार्क चेपमैन ने 23 गेंद में 33 तो नीशम ने 10 गेंद में 19 रन बनाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. रचिन रवींद्र ने 13 गेंद में 26 रन उड़ाकर रनों के अंतर को कम किया. हालांकि वे आखिरी ओवर की पहली गेंद पर आउट हो गए. मगर सोढ़ी ने छक्का लगाकर कीवी टीम के मैच जीतने की उम्मीदों को जिंदा रखा. 

 

ये भी पढ़ें

'द्रविड़ ने क्या कहा, मुझे उनकी एक बात समझ नहीं आई', पाकिस्तान के खिलाफ T20WC मुकाबले पर विराट का बड़ा खुलासा
IPL 2023: अर्शदीप ने मनाया शाहीन अफरीदी की तरह जश्न, ट्विटर पर छिड़ गई भारत- पाकिस्तान की जंग

IPL 2023: उमरान मलिक की रफ्तार ने उड़ाए होश, 149 KM/H से बिखेरे देवदत्त पडिक्कल के स्टंप्स, देखिए वीडियो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share