SA vs SL : ट्रिस्टन स्टब्स और बवुमा के शतक से श्रीलंका पर हार का संकट, 516 रन का टारगेट देकर जीत से सिर्फ पांच विकेट दूर साउथ अफ्रीका

SA vs SL : साउथ अफ्रीकी दौरे पर होने वाले पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन से ही श्रीलंका पर मंडराया हार का संकट, जीत से सिर्फ पांच विकेट दूर अफ्रीकी टीम.

Profile

SportsTak

शतक जमाने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा

शतक जमाने के बाद साउथ अफ्रीकी कप्तान टेम्बा बवुमा

Highlights:

SA vs SL : हार की कगार पर श्रीलंका

SA vs SL : जीत से 5 विकेट दूर साउथ अफ्रीका

SA vs SL : श्रीलंका को मिला 516 रनों का लक्ष्य

SA vs SL : श्रीलंकाई टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है. जहां डरबन के मैदान में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीकी टीम अब जीत से सिर्फ़ पांच कदम ही दूर रह गई है. साउथ अफ्रीका के लिए मैच के तीसरे दिन ट्रिस्टन स्टब्स (122) और कप्तान टेम्बा बवुमा (113) ने दमदार शतक जड़े. जिससे साउथ अफ्रीकी टीम ने श्रीलंका को विशाल 516 रन का लक्ष्य दिया और तीसरे दिन के अंत तक श्रीलंका के दूसरी पारी में 103 रन पर 5 विकेट चटका दिए थे. इस तरह साउथ अफ्रीकी टीम जीत से जहां 5 विकेट दूर रह गई है तो श्रीलंका को जीत के लिए 413 रन और बनाने हैं. 

स्टब्स और बवुमा का धमाल 


डरबन के मैदान में तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने तीन विकेट पर 132 रन बनाने के साथ दूसरी पारी को आगे बढ़ाया. साउथ अफ्रीका के लिए तीसरे दिन नंबर चार पर खेलने वाले ट्रिस्टन स्टब्स ने 221 गेंद में नौ चौके और दो छक्के से 122 रन की पारी खेली. जबकि कप्तान टेम्बा बवुमा ने भी 228 गेंद में नौ चौके से 113 रन बनाए. जिससे साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी 366 रन पर 5 विकेट गिरने के साथ घोषित कर दी और श्रीलंका को जीत के लिए विशाल 516 रनों का लक्ष्य दिया. 

श्रीलंका के गिरे 5 विकेट 


साउथ अफ्रीका के विशाल लक्ष्य के आगे श्रीलंकाई टीम के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी नहीं टिक सके और तीसरे दिन के अंत तक उनके पांच बल्लेबाज पवेलियन जा चुके थे. जबकि श्रीलंका ने 5 विकेट पर 103 रन बना लिए थे. साउथ अफ्रीका के लिए पहली पारी में 7 विकेट लेने वाले मार्को यानसन ने दूसरी पारी में भी दो विकेट झटके. अब वह 10 विकट हॉल से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. जबकि उनकी टीम को सिर्फ 5 विकेट और चटकाने हैं. 

यानसन के कहर से 42 पर ढेर हो गई थी श्रीलंका 


वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका की टीम पहली पारी में 191 पर ढेर हो गई थी. लेकिन इसके बाद गेंदबाजी में मार्को यानसन ने अहर बरपाया और सात विकेट लेकर श्रीलंका की पहली पारी सिर्फ 42 रन पर ही ढेर कर दी. यहीं से फिर श्रीलंका की टीम मैच में वापसी नहीं कर सकी. 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबले में जीत के लिए उतरेगी पंत वाली टीम इंडिया, जानिए कब, कहां होगा Live टेलीकास्ट और किस एप पर होगी Online Streaming

WPL Auction 2025 : IPL के बाद कब होगा वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL) के ऑक्शन का आगाज? सामने आई बड़ी अपडेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share