2026 टी-20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल जारी हो चुका है. यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर आयोजित कर रहे हैं. इसमें कुल 20 टीमें खेलेंगी और इन्हें चार ग्रुप में पांच-पांच टीमों के हिसाब से बांटा गया है. भारत के ग्रुप ए में पाकिस्तान के साथ नामीबिया, नीदरलैंड्स और अमेरिका हैं. मतलब एक बार फिर भारत- पाकिस्तान की टक्कर देखने को मिलेगी.
ADVERTISEMENT
15 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला, जानें सभी ग्रुप्स और वेन्यू
7 फरवरी को पहला मैच
भारत अपना पहला मैच 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. यह टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच भी होगा. उसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में नामीबिया से भिड़ेगा. फिर 15 फरवरी को कोलंबो में पाकिस्तान वाला सबसे बड़ा मैच होगा. ग्रुप का आखिरी मैच 18 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में नीदरलैंड्स के खिलाफ है. अगर भारत सुपर-8 में पहुंचता है तो फिर टीम के सारे मैच अहमदाबाद, चेन्नई और कोलकाता में होंगे. सेमीफाइनल अगर खेलना हुआ तय तो मुंबई में और फाइनल अहमदाबाद में होगा. वहीं अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो फिर मुकाबला कोलंबो में होगा. टूर्नामेंट 7 फरवरी से 8 मार्च तक चलेगा. ग्रुप स्टेज में रोज तीन-तीन मैच होंगे.
बाकी ग्रुपों की बात करें तो सबसे मुश्किल ग्रुप डी लग रहा है, जिसमें साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा और यूएई हैं. पिछले वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंचा था, इसलिए साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड को सुपर-8 में जाने के लिए पूरा जोर लगाना पड़ेगा. हर ग्रुप से सिर्फ दो टीमें ही अगले राउंड में जाएंगी.
ग्रुप इस तरह बने हैं:
ग्रुप ए: भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड, नामीबिया
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, आयरलैंड, ओमान, जिम्बाब्वे
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, नेपाल, इटली
ग्रुप डी: न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, कनाडा, यूएई
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रोहित शर्मा को दी अहम जिम्मेदारी
ADVERTISEMENT










