6 गेंद पर 6 छक्के, 24 गेंद पर शतक, टी10 मैच में हमजा सलीम ने 43 गेंद पर खेली 193 रन की हाहाकारी पारी, टूट गए सारे वर्ल्ड रिकॉर्ड

यूरोपियन क्रिकेट के टी10 लीग में सलीम हमजा ने 43 गेंद नाबाद 193 की पारी खेलकर नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. इस बल्लेबाज ने 14 चौके और 22 छक्के लगाए.

Profile

SportsTak

सलीम हमजा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

सलीम हमजा ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Highlights:

यूरोपियन क्रिकेट में बल्लेबाज का धमाका

हमजा सलीम ने 43 गेंद पर ठोके 193 रन

हमजा ने 14 चौके और 22 छक्के लगाए

दुनियाभर में कई तरह की लीग्स चल रही हैं जिसमें टी10 लीग ने भी अपनी अलग पहचान बना ली है. 60 गेंदों पर ही टीमें और बल्लेबाज ऐसा कमाल कर रहे हैं कि फैंस का खूब मनोरंजन हो रहा है. इस बीच कैटेलोनिया जगुआर के सलामी बल्लेबाज हमजा सलीम डार ने नया इतिहास बना दिया. इस बल्लेबाज ने वो पारी खेली है जिसने क्रिकेट जगत में आग लगा दी है. सलीम ने सिर्फ 43 गेंद पर 193 रन ठोक दिए. ये बल्लेबाज पारी की शुरुआत में बल्लेबाजी के लिए आया और अंत में नाबाद होकर लौटा. सोहल हॉस्पिटलेट की टीम के खिलाफ यूरोपियन क्रिकेट सीरीज में ये कमाल हुआ.

 

कैटेलोनिया जगुआर की टीम ने 10 ओवरों में 25.70 के रन रेट के साथ कुल 257 रन ठोके. सलीम ने 193 रन की पारी खेली और यासिर अली ने 58 रन की पारी खेली. इस बल्लेबाज ने 19 गेंद पर 58 रन ठोके.

 

 

 

सलीम का तूफान


सलीम ने अपनी पारी 14 चौके और 22 छक्के लगाए. बिना विकेट गंवाए इस टीम ने 257 रन ठोके. विरोधी टीम से शहजाद खान को सबसे कम 44 रन पड़े. 258 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विरोधी टीम 104 रन ही बना पाई और 153 रन से मैच हार गई.

 

 

 

वर्ल्ड रिकॉर्ड पर किया अपना नाम


अपनी विनाशकारी 193 रन की पारी के साथ, हमजा ने टी10 ईसीएन में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के ल्यूस डु प्लॉय के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. डु प्लॉय से केवल तीन अधिक गेंदों का सामना करने के बावजूद, हमजा प्रतिष्ठित रिकॉर्ड हासिल करते हुए 30 अधिक रन बनाने में सफल रहे. टी10 ईसीएन में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर की सूची में शीर्ष पर अब हमजा सलीम डार हैं, उनके बाद दूसरे स्थान पर ल्यूस डू प्लॉय, तीसरे पर गुरिंदर बाजवा, चौथे पर मेहबूब अली, पांचवें पर स्कॉट एडवर्ड्स और छठे पर अली हस्साब हैं.

 

ये भी पढ़ें:

सूर्यकुमार यादव या फिर हार्दिक पंड्या नहीं, ये भारतीय गेंदबाज टी20 फॉर्मेट में करता सबसे ज्यादा कमाई

WI vs ENG: जैक्स- बटलर की पारी से इंग्लैंड की सीरीज में वापसी, वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया, सबसे ज्यादा मार खाने वाला गेंदबाज भी चमका

IPL 2024 से पहले क्या किसी और फ्रेंचाइजी में जाएंगे मोहम्मद शमी, गुजरात के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर का बड़ा आरोप

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share