गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल 2024 (IPL 2024) से पहले काफी ज्यादा सुर्खियों में है. कारण है टीम को एक सीजन में चैंपियन और दूसरे में फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक पंड्या का ट्रेड. पंड्या को मुंबई इंडियंस ने 15 करोड़ रुपए में अपना बना लिया है. लेकिन इन सबके बीच अब गुजरात टाइटंस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर कर्नल अरविंदर सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है. वहीं मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया है.
न्यूज18 के साथ खास बातचीत में अरविंदर सिंह ने कहा कि, फ्रेंचाइजी सीधे मोहम्मद शमी से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट कर रही है और उनसे बात कर रही है. इस तरह से ट्रेड डील करना गलत है और बीसीसीआई ने इसके लिए काफी सख्त नियम भी बनाए हैं.
इस तरह ट्रेड नहीं होती है
अरविंदर सिंह ने कहा कि, हर टीम के पास अपनी टीम को मजबूत बनाने और खिलाड़ियों को चुनने का ऑप्शन है. मोहम्मद शमी ने हमारे लिए अच्छा किया है. उन्होंने पिछले सीजन में पर्पल कैप अपन नाम किया था. वहीं वर्ल्ड कप 2023 में उनका प्रदर्शन कैसा रहा था ये हम पहले ही देख चुके हैं. वो हमारी टीम के लिए बेहद अहम सदस्य हैं. गलत बात तब होती है जब कोई फ्रेंचाइजी सीधे खिलाड़ी से डायरेक्ट बात करती है. बीसीसीआई ने ट्रेडिंग के लिए एक तरीका बना रखा है. ऐसे में उस प्रोसेस के जरिए सबकुछ होता है और ये फैसला लिया जाता है कि खिलाड़ी ट्रेड होगा या नहीं.
ये भी पढ़ें :-