ब्रायन लारा ने टेस्ट क्रिकेट में अभी तक की सबसे बड़ी 400 रनों की पारी खेली. जबकि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 501 रनों की मैराथन पारी का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. इस कड़ी में अक्सर सवाल उठते रहते हैं कि ब्रायन लारा (Brain Lara) की इन वर्ल्ड रिकॉर्ड पारी का रिकॉर्ड अब कौन सा बल्लेबाज तोड़ सकता है. जिसमें वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज ने रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि भारतीय क्रिकेट के प्रिंस कहे जाने वाले शुभमन गिल का नाम चुना है.
ब्रायन लारा ने गिल को लेकर क्या कहा ?
ब्रायन लारा ने गिल को लेकर एबीपी से बातचीत में कहा कि भविष्य में शुभमन गिल मेरे दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. वर्तमान क्रिकेट में मुझे गिल सबसे टैलेंटड बल्लेबाज नजर आ रहे हैं और आने वाले समय में वर्ल्ड क्रिकेट पर उनका राज होगा. मुझे पूरा यकीन है कि भविष्य में कई रिकॉर्ड बनाने के साथ वह मेरे रिकॉर्ड को भी तोड़ सकता है. अगर गिल इंग्लैंड के काउंटी क्रिकेट में खेलते हैं तो मेरे 501 रन की पारी के रिकॉर्ड और टेस्ट क्रिकेट में 400 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
लारा ने आगे कहा कि वर्ल्ड कप 2023 में भले ही शुभमन गिल के बल्ले से शतक नहीं आया. लेकिन उसने जो भी परियां खेली वह कमाल थी. गिल की उन सभी पारियों से पता लगता है कि वह कितना बड़ा बल्लेबाज है. उन्होंने तीनो फॉर्मेट में शतक लगाया और वनडे क्रिकेट में उनके नाम दोहरा भी है. आईपीएल में भी उसने कई शानदार मैच विनिंग पारियां खेली हैं. इस लिहाज से मेरा मानना है कि वह आगे कई आईसीसी टूर्नामेंट जीतने वाले हैं.
ये भी पढ़ें :-