भारतीय क्रिकेटर के एक ट्वीट से सोशल मीडिया पर मच गया था बवाल, अब सफाई में कहना पड़ा ये

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है. ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा था जिसने ठीक सेलेक्शन के बाद ट्विटर पर अपने ऑल राउंड प्रदर्शन का वीडिया डाला था. इसके बाद फैंस ने इस वीडियो को सेलेक्टर्स और पांड्या पर निशाना साधने वाला वीडियो बताया था. वर्तमान में सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे जयदेव उनादकट ने अब अपने ट्वीट पर सफाई दी है. पिछले वीडियो में उनादकट ने बल्लेबाजी का वीडियो डालकर कैप्शन लिखा और कहा था कि, एक और पेस गेंदबाज जो बल्लेबाजी कर सकता है. 


देनी पड़ी सफाई
शनिवार को उनादकट ने ट्वीट कर कहा कि, मैं यहां सफाई देकर कहना चाहता हूं कि पिछले ट्वीट से मैं किसी को टारगेट नहीं कर रहा था. उनादकट ने कहा कि, वीडियो अपलोड कर मैं अपने डोमेस्टिक सीरीज के प्रदर्शन को दिखाना चाहता था. इसका मतलब ये नहीं मैं किसी अन्य प्लेयर पर हमला कर रहा था. मुझे गर्व है कि मैंने अपनी टीम के लिए क्या किया. मैं खुश हूं इसलिए मैंने वो चीज दिखाई.


फैंस से की अपील
उनादकट ने आगे कहा कि, मैं फैंस से गुजारिश करना चाहता हूं कि वो एक छोटी बात से राइ का पहाड़ न बनाएं. सोशल मीडिया एक माफ करने वाली जगह नहीं है और लोगों को इस बात को समझना होगा. उनादकट ने फैंस से अपील कर कहा कि, वो इसे गलत तरीके से न लें. उन्होंने आगे कहा कि, इस खेल में जो यहां तक पहुंचे हैं क्या हमें उनका सम्मान नहीं करना चाहिए. ट्वीट को टाइप करना आसान है लेकिन इस लेवल तक पहुंचना बेहद मुश्किल.


सौराष्ट्र की तरफ से खेलने वाले रणजी ट्रॉफी विनर उनादकट ने साल 2018 में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए खेला था. सौराष्ट्र की तरफ से बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद ही इन्हें टीम इंडिया में मौका मिला था. फिलहाल सैय्यद मुश्ताक में खेलेत हुए वो 5 मुकाबलों में 9 विकेट ले चुके हैं तो वहीं हैदराबाद के खिलाफ उन्होंने 58 रनों की पारी खेली थी.

 

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share