CPL 2024: एरॉन जोन्‍स-रोस्‍टन चेज की हाहाकारी पारी के दम पर सेंट लूसिया किंग्‍स बनी पहली बार चैंपियन, 51 रन पर चार विकेट गंवाने के बाद गयाना पर दर्ज की धमाकेदार जीत

सेंट लूसिया ने कैरेबियन प्रीमियर लीग चैंपियन के फाइनल में गयाना अमेजॉन वॉरियर्स को हराकर अपना पहला खिताब जीत लिया है.

Profile

किरण सिंह

SportsTak-Hindi

खिताबी जीत का जश्‍न मनाती सेंट लूसिया किंग्‍स की

Highlights:

सेंट लूसिया बनी कैरेबियन प्रीमियर लीग चैंपियन

फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराया

सेंट लूसिया किंग्‍स की टीम ने कैरेबियन प्रीमियर लीग 2024 का खिताब जीत लिया है. फाफ डु प्‍लेसी की सेंट लूसिया का ये पहला खिताब है.फाइनल में फाफ डु प्‍लेसी की टीम ने गयाना अमेजन वॉरियर्स को छह विकेट से मात दी. सेंट लूसिया की ऐतिहासिक जीत के हीरो एरॉन जोन्‍स और रोस्‍टन चेज रहे. जिन्‍होंने 51 पर चार विकेट गंवाने के बावजूद अपनी टीम को 11 गेंद पहले आसानी से जीत दिला दी.

इमरान ताहिर की गयाना ने पहले बैटिंग करते हुए 139 रन का टारगेट रखा था, जिसे फाफ डु प्‍लेसी की टीम ने 18.1 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. 

गयाना की बैटिंग तहस-नहस

पहले बल्‍लेबाज करने उतरी गयाना की शुरुआत काफी खराब हुई थी और पहले ओवर की तीसरी गेंद पर सलामी बल्‍लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज जीरो पर आउट हो गए. इसके बाद भी गयाना की बैटिंग संभल नहीं पाई. टीम के स्‍टार बल्‍लेबाज फाइनल में फ्लॉप रहे, जिस वजह से गयाना के विकेट एक अंतराल पर गिरते रहे और टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 138 रन ही बना पाई. गयाना के लिए सबसे जयादा 25 रन निचले क्रम के बल्‍लेबाज ड्वेन प्रीटोरियस ने बनाए. उन्‍होंने 12 गेंदों पर तूफानी पारी खेली. उनके अलावा शे होप ने 24 गेंदों पर 22 रन बनाए. नूर अहमद ने चार ओवर में 19 रन पर तीन विकेट लेकर गयाना की बल्‍लेबाजी को तहस नहस कर दिया.

चेज और जोंस के बीच हाहाकारी पार्टनरशिप

139 रन के जवाब में उतरी सेंट लूसिया की भी शुरुआत काफी खराब रही. डु प्‍लेसी की टीम ने अपने चार विकेट महज 51 रन के स्‍केार पर गंवा दिए थे. टीम पर हार का संकट मंडराने लगा था, मगर इसके बाद रोस्‍टन चेज और एरॉन जोन्‍स ने 50 गेंदों पर अटूट 88 रन की पार्टनरशिप करके टीम को जीत दिला दी. चेज ने 22 गेंदों पर नॉटआउट 39 रन और जोन्‍स ने 31 गेंदों पर नॉटआउट 48 रन बनाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share