DPL Auction 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में भारत के धमाकेदार क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग खेलते हुए दिखाई देंगे. इस लीग के दूसरे सीजन के ऑक्शन में उन्हें लिया गया. लेकिन आर्यवीर के छोटे भाई वेदांत सहवाग खाली हाथ रह गए. उन पर किसी फ्रेंचाइज ने बोली नहीं लगाई. दोनों ही दिल्ली के लिए एज लेवल क्रिकेट में खेल चुके हैं. डीपीएल ऑक्शन 6 जुलाई को हुआ. इसमें इशांत शर्मा, नीतीश राणा, सिमरजीत सिंह जैसे जमे हुए नाम भी शामिल हुए और इन पर मोटा पैसा बरसा.
ADVERTISEMENT
डीपीएल 2025 ऑक्शन में आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने आठ लाख रुपये में लिया. वे कैटेगरी बी का हिस्सा थे. उनकी बेस प्राइस तीन लाख रुपये थी. जैसे ही उनका नाम आया वैसे ही बोली शुरू हो गई. वेस्ट दिल्ली लॉयंस और साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने उनमें रुचि दिखाई. लेकिन सेंट्रल दिल्ली ने बाजी मार ली. वेदांत का नाम ऑक्शन में बड़े भाई से पहले आया था लेकिन उन पर किसी ने बोली नहीं लगाई. वे खाली हाथ ही रहे.
आर्यवीर सहवाग ने उड़ाए थे 297 रन
आर्यवीर पिछले घरेलू सीजन में अपने खेल से सुर्खियों में आए थे. तब उन्होंने कूच बिहार ट्रॉफी में दिल्ली अंडर 19 टीम की ओर से खेलते हुए 297 रन की पारी खेली थी. यह रन उन्होंने 309 गेंद में 51 चौकों व तीन छक्कों की मदद से बनाए थे. अगर वह तिहरा शतक लगाते हुए 320 का स्कोर बना देते तो पिता से उन्हें फरारी कार मिल सकती थी. वीरेंद्र सहवाग ने उनकी पारी के बाद कहा कि वह 23 रन से फरारी से दूर रह गया.
सिमरजीत सिंह रहे सबसे महंगे
डीपीएल ऑक्शन में तेज गेंदबाज सिमरजीत सिंह सबसे महंगे रहे. उन्हें 39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने लिया. उनके बाद दिग्वेश राठी का नाम रहा जिन्हें 38 लाख रुपये में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने लिया. वेस्ट दिल्ली लॉयंस ने 34 लाख रुपये में नीतीश राणा को लिया. वहीं युवा गेंदबाज प्रिंस यादव को न्यू दिल्ली टाइगर्स ने 33 लाख रुपये में अपना साथ जोड़ा.
ADVERTISEMENT