'राहुल द्रविड़ को निकाला गया...', एबी डिविलियर्स ने राजस्थान रॉयल्स के पूर्व कोच को लेकर किया सनसनीखेज़ दावा

राहुल द्रविड़ एक साल पहले ही राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े थे और हेड कोच बनाए गए थे. मगर आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उन्होंने अलग होने का फैसला किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

রাহুল দ্রাবিড়

Rahul Dravid

Story Highlights:

राजस्थान रॉयल्स आईपीएल 2025 में नीचे से दूसरे स्थान पर रही.

राहुल द्रविड़ को दूसरी भूमिका ऑफर की गई थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया.

साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स को लगता है कि राहुल द्रविड़ को राजस्थान रॉयल्स से निकाला गया है. उनका कहना है कि नतीजे नहीं देने के चलते शायद यह कदम उठाया गया. राहुल द्रविड़ पिछले दिनों राजस्थान रॉयल्स के हेड कोच पद से हट गए थे. इन दोनों का साथ एक ही सीजन चला. द्रविड़ आईपीएल 2025 से पहले ही इस फ्रेंचाइज के साथ दोबारा जुड़े थे. उनके रहते राजस्थान का प्रदर्शन कमजोर रहा. टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे स्थान पर रही.

'T20 स्पेशलिस्ट का टैग पसंद नहीं मैं तो...', रिंकू सिंह ने एशिया कप 2025 से पहले कही मन की बात

डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर द्रविड़ के राजस्थान रॉयल्स से अलग होने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद उन्हें प्रीमियर लीग फुटबॉल की तरह बाहर किया गया है. जहां पर कोचेज पर लगातार दबाव रहता है. डिविलियर्स ने कहा, 'लीग में कोच और मैनेजर पर लगातार नतीजे देने और ट्रॉफी जीतने का दबाव रहता है. जब वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तब उन्हें मालिकों से सुनना पड़ता है. हमें तथ्यों का नहीं पता लेकिन जैसा कि उन्होंने दूसरे रोल से इनकार किया तो हो सकता है कि उन्हें बाहर कर दिया गया हो जो कि ठीक नहीं है. लेकिन शायद राजस्थान के आगामी सीजन को लेकर अलग विचार हो. शायद वे चीजों को थोड़ा अलग तरह से करना चाहते हों.'

आईपीएल 2025 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद रॉयल्स के खेमे में खलबली है. संजू सैमसन के मैनेजमेंट से खुद को रिलीज किए जाने का कहने की खबरें सामने आई थी. इस बीच द्रविड़ हट गए. रॉयल्स की ओर से जारी बयान में गया कि उन्हें बड़ा रोल ऑफर किया गया था लेकिन द्रविड़ ने मना कर दिया.

डिविलियर्स बोले- मालिक का फैसला लगता है

 

डिविलियर्स ने आगे कहा, 'ऐसा लगता है कि यह मालिक का फैसला था. मैनेजमेंट टाइप की कॉल. उन्होंने टीम में बड़ी भूमिका देने का विकल्प दिया जिससे इनकार कर दिया गया. हो सकता है कि वह (द्रविड़) नाराज हो और वह डगआउट में शामिल रहना चाहते हो. हो सकता है कि यह उनकी (द्रविड़) ही कॉल हो. लेकिन राहुल की जगह भरना आसान नहीं होगा. वह खेल के बारे में काफी जानते हैं. मैंने निजी तौर पर कई युवाओं से बात की जहां उन्होंने बताया कि उनका असर रहा है.'

कीवी बल्लेबाज ने ठोका कैरेबियन प्रीमियर लीग का सबसे तेज शतक, 205 रन के चेज को बनाया खिलौना

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share