वीमेंस प्रीमियर लीग की टीम यूपी वॉरियर्ज ने अभिषेक नायर को आगामी सीजन से पहले हेड कोच बनाया है. उसने हाल ही में पिछले तीन सीजन तक साथ रहे जॉन लुईस को कोच पद से हटा दिया था. यूपी वॉरियर्ज अभी तक डब्ल्यूपीएल में असर नहीं छोड़ पाई है. टीम ने फाइनल में नहीं पहुंच सकी. पहले सीजन में उसने प्लेऑफ में जगह बनाई. मगर पिछले दो सीजन में टीम अंक तालिका में नीचे से दूसरे नंबर पर रही. अभिषेक नायर ने कुछ महीने पहले ही बीसीसीआई ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोचिंग स्टाफ से हटा दिया था. वह असिस्टेंट कोच की भूमिका निभा रहे थे.
ADVERTISEMENT
भारत के लिए खेल चुके नायर के पास कोचिंग का काफी अनुभव है. वह 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स की एकेडमी के हेड कोच बने. इसके बाद वह केकेआर के साथ असिस्टेंट कोच के रूप में जुड़ गए. वह कैरेबियन प्रीमियर लीग के 2022 के सीजन में ट्रिनबैगो नाइट राइ़डर्स के भी कोच रहे. 2024 तक वह आईपीएल में केकेआर के साथ रहे. इसके बाद जुलाई में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के असिस्टेंट कोच बने. मगर मई 2025 में उन्हें हटा दिया गया. इसके बाद वह फिर से केकेआर से जुड़ गए थे.
अभिषेक नायर को हेड कोच बनाने पर यूपी वॉरियर्ज ने क्या कहा
नायर ने घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए कमाल का खेल दिखाया. भारत के लिए तीन वनडे उनके नाम रहे. ESPNcricinfo ने यूपी वॉरियर्ज की सीओओ और क्रिकेट डायरेक्टर क्षेमल वेंगनकर ने कहा, 'यूपी वॉरियर्ज के लिए अभिषेक नायर को हेड कोच के रूप में लाना स्वाभाविक और उत्साहित करने वाला कदम है. जब अभिषेक की क्षमता वाला शख्स उपलब्ध होता तो फिर दिमाग नहीं लगाना होता. खिलाड़ियों और जीतने की संस्कृति को तैयार करने के अनुभव की बात होती है तब भारतीय क्रिकेट में बहुत कम ऐसे लोग हैं. पिछले 18 महीने क अंदर ही अभिषेक तीन चैंपियनशिप विजेता अभियान का हिस्सा रहे हैं और हर बार अलग भूमिका निभाई और हरेक ने अमिट छाप छोड़ी. हम उन्हें एक ऐसी वॉरियर्ज का मुखिया बनाकर रोमांचित हैं जो संगठित, निडर और आगे जाने की भूख रखती है. हम विश्वास करते हैं कि यह टीम कुछ खास करेगी.'
नायर पहली बार हेड कोच के रूप में किसी महिला टीम के साथ काम करेंगी. हालांकि अगस्त 2023 में उन्होंने इसी टीम के साथ एक सप्ताह लंबा कैंप किया था. भारतीय क्रिकेट के कई खिलाड़ियों को खेल में निखार लाने का श्रेय नायर को मिलता है. इनमें दिनेश कार्तिक, रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर और अंगकृष रघुवंशी शामिल हैं.
ADVERTISEMENT