'ये तो पागल है', अभिषेक नायर का रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा, कहा- हिटमैन को इस टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था

अभिषेक नायर ने कहा कि रोहित शर्मा जब दो मैच के लिए रणजी में मुंबई के कप्तान बने थे तब लोग उन्हें पागल और मूडी बताया करते थे.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रोहित शर्मा और अभिषेक नायर

Story Highlights:

अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा किया है

अभिषेक नायर ने कहा कि रणजी के दौरान लोग रोहित को पागल कप्तान कहते थे

रोहित शर्मा की कप्तानी का अंत हो चुका है. शनिवार को जैसे ही चेयरमैन ऑफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम का ऐलान किया, शुभमन गिल को नया कप्तान घोषित किया गया. इसी के साथ ये भी तय हो गया कि रोहित शर्मा अब भविष्य में वनडे टीम का कप्तान कभी नहीं बनेंगे. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के बाद पहली बार रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में नजर आएंगे.

टीम इंडिया के बीते एक साल में बदले छह कप्तान और उपकप्तान, जानिए कौन-कौन बना लीडर

साल 2021 में मिली थी कप्तानी

साल 2021 में रोहित शर्मा को व्हाइट बॉल का कप्तान बनाया गया था. इसके बाद से रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया. रोहित का जीत प्रतिशत 73.5 था. ये उन कप्तानों में सबसे बेस्ट था जिन्होंने कम से कम 100 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी की थी. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने इस साल टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था. रोहित शर्मा साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप खिताब जीतने के भी करीब थे लेकिन फाइनल में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.

अभिषेक नायर का चौंकाने वाला खुलासा

अब पूर्व असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है. अभिषेक ने कहा कि अपने करियर के शुरुआती दिनों में पागल और मूडी थे. 13 साल पुराना किस्सा याद करते हुए अभिषेक ने बताया कि, रोहित उस दौरान भारत की वनडे और टेस्ट टीम का परमानेंट तौर पर हिस्सा नहीं बने थे. इस दौरान उन्हें मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी से भी हटा दिया गया था. अजीत अगरकर इस दौरान टीम के कप्तान थे और वो चोटिल हो गए थे. उनकी जगह फिर रोहित शर्मा को कप्तान बनाया गया था.

रोहित को बताया था पागल

आशीष कौशिक के साथ पॉडकास्ट में बात करते हुए अभिषेक नायर ने बताया कि, ज्यादा लोगों को नहीं पता लेकिन रोहित एक समय मुंबई की रणजी टीम की कप्तानी कर रहे थे. उस साल हम जीत गए थे. अजीत अगरकर कप्तान थे. लेकिन इसके बाद वो चोटिल हो गए और फिर रोहित को दो मैचों में स्टैंड इन कप्तान बनाया गया. फिर कई लोगों ने कहा कि, ये यो पागल है. ये काफी मूडी कप्तान है.

अभिषेक ने आगे बताया कि, इसके बाद मैं कप्तान बना और फिर रोहित मेरी कप्तानी में खेले. फिर अजीत अगरकर की वापसी हुई. इसके बाद जब मैंने रोहित शर्मा को आगे कप्तानी करते हुए देखा तो मैं हैरान था.

रोहित को वनडे कप्तानी से हटाना सही फैसला: नायर

अभिषेक नायर ने रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाने के फैसले को सही बताया और कहा कि हमें आगे देखना होगा. हम शुभमन गिल को मौका देना चाहते हैं. अगर मैं भी उस ड्रेसिंग रूम में होता तो मैं भी सहमत होता. ये सही फैसला है क्योंकि आपने रोहित को लूप में रखा है. आपने उन्हें जिम्मेदारी दी थी और उन्होंने कमाल दिखाया.

ऑस्‍ट्रेलिया टीम के चार खिलाड़ी बीमार, कानपुर के अस्‍पताल में गेंदबाज भर्ती

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share