ऑस्ट्रेलियाई दौरे के साथ जैसे ही टीम इंडिया का ऐलान हुआ तो रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया. इस तरह शुभमन गिल भारत के जहां 28वें वनडे कप्तान बने, वहीं पहली बार उनको सफेद गेंद के खेल मे कप्तानी करने का मौका मिला. गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड दौरे पर सीरीज बराबरी पर समाप्त की थी और अब उनको टीम इंडिया का भविष्य माना जा रहा है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि कैसे बीते एक साल मे बोर्ड ने एक दो नहीं बल्कि छह-छह कप्तानों की अदला-बदली की है.
टी20 मे कैसे हुआ फेरबदल ?
वहीं टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की बात करें तो रोहित शर्मा पहले कप्तान थे और उनके साथ हार्दिक पंड्या को उपकप्तान चुना गया. लेकिन बाद में जब रोहित शर्मा ने टी20 से संन्यास लिया तो सूर्यकुमार यादव को कप्तान बनाया जबकि उनके उपकप्तान शुभमन गिल हैं.
शुभमन गिल को कप्तान बनाने पर अजीत अगरकर ने क्या कहा ?
वहीं शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाते हुए अजीत अगरकर ने कहा कि वह तीन अलग-अलग प्रारूप के तीन कप्तान नहीं चाहते हैं. इसके लिए रोहित शर्मा की जगह गिल को ही भविष्य का कप्तान देखते हुए उनको चुना गया है. अब साफ है कि गिल ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में कप्तानी करते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें :-