बड़ी खबर: अभिषेक नायर को इस IPL फ्रेंचाइज ने बनाया अपना हेड कोच, 2025 सीजन में किया था बेहद खराब प्रदर्शन

अभिषेक नायर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने नया हेड कोच बनाया है. केकेआर की टीम जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान करने वाली है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गौतम गंभीर और अभिषेक नायर

Story Highlights:

अभिषेक नायर केकेआर के नए हेड कोच होंगे

केकेआर जल्द ही इसका ऑफिशियल ऐलान करने वाली है

कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2026 सीजन में नए हेड कोच के साथ उतरेगी. और वो अभिषेक नायर होंगे. अभिषेक नायर को अगले सीजन के लिए केकेआर ने ये जिम्मेदारी दी है. हालांकि फ्रेंचाइज ने अब तक इसका ऑफिशियल तौर पर ऐलान नहीं किया है. लेकिन कुछ ही समय के भीतर ये हो सकता है. नायर इससे पहले भी केकेआर का ही हिस्सा थे और वो सपोर्ट स्टाफ के तौर पर काम कर रहे थे. लेकिन बाद में उन्हें टीम इंडिया का असिस्टेंट कोच बनाया गया और फिर हटा दिया गया. 

केकेआर के साथ पहले भी कर चुके हैं काम

मुंबई के पूर्व ऑलराउंडर ने इससे पहले भी केकेआर के साथ काम किया है. वो अक्सर खिलाड़ियों को तैयार करने के लिए जाने जाते हैं. फ्रेंचाइज ने अपने पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित से रास्ते अलग कर लिए हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल 2025 सीजन बेहद खराब रहा था.टीम प्लेऑफ्स के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई थी. टीम को 14 लीग मैचों में सिर्फ 5 में ही जीत मिली. 

WPL का भी रह चुके हैं हिस्सा

42 साल के नायर का केकेआर के साथ जुड़ना कोई चौंकाने वाला कदम नहीं है. वो केकेआर के साथ पिछले कुछ सालों से काम कर रहे हैं. इसी साल नायर वीमेंस प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्ज के हेड कोच बने थे. ऐसे में देखना होगा कि वो क्या दोनों अलग अलग फ्रेंचाइजियों के लिए अपना रोल निभा पाते हैं या नहीं.

बता दें कि नायर अक्सर युवा खिलाड़ियों के साथ काम करते हैं. उन्हें हाल ही में रोहित शर्मा के साथ उनकी फिटनेस पर काम करते देखा गया था. वो नायर ही थे जिन्होंने रोहित शर्मा का वजन कम करने में उनकी मदद की थी. नायर की बदौलत ही रोहित ने 10 किलो वजन घटाया था. 

बता दें कि वैसे तो नायर का कार्यकाल आईपीएल में सफल रहा है लेकिन टीम इंडिया में वो ज्यादा समय तक नहीं रह पाए थे. भारतीय टीम की बैटिंग लगातार फेल होती रही जिसके चलते नायर की छुट्टी हो गई. गौतम गंभीर ने ही नायर को चुना था.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share