अफगानिस्तान क्रिकेट के सुपरस्टार राशिद खान ने अपनी सिक्योरिटी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. राशिद ने कहा कि वो जब भी अपने होमटाउन में होते हैं तो हमेशा बुलेटप्रूफ कार का इस्तेमाल करते हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान में आजादी से घूमना बेहद मुश्किल है.
ADVERTISEMENT
Vijay Hazare Trophy 2025 का फॉर्मेट, वेन्यू, टीमें और बड़े सितारे, यहं जानिए सब
मैं आजादी से नहीं घूम सकता: राशिद
राशिद खान ने कहा कि, मैं अपनी नार्मल कार में घूम नहीं सकता. मुझे बुलेटप्रूफ कार में ही घूमना पड़ता है. मैं सिर्फ अपनी उसी कार में ट्रैवल करता हूं. पीटरसन को बिल्कुल भी यकीन नहीं हुआ और उन्होंने कहा कि, आपको ऐसा क्यों करना पड़ता है. इसका जवाब देते हुए राशिद ने कहा कि, मुझे इसकी जरूरत पड़ती है. ये मेरी सुरक्षा के लिए है. कोई भी मुझे मारेगा नहीं. लेकिन कभी कभी आप गलत समय पर गलत जगह पर होते हो. गाड़ी लॉक होती है लेकिन कई बार लोग उसे खोलने की कोशिश करते हैं. राशिद ने अंत में कहा कि, अफगानिस्तान के लिए ये आम है. कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.
राशिद हैं अफगानिस्तान क्रिकेट की पहचान
बता दें कि अफगानिस्तान क्रिकेट की पहचान राशिद खान से ही होती है. राशिद टी20 क्रिकेट में सबसे घातक स्पिनरों में से एक हैं. वो दुनिया की कई लीग्स खेलते हैं जिसमें आईपीएल भी शामिल है. राशिद खान अफगानिस्तान के सबसे युवा कप्तान भी हैं.
राशिद भारत में आईपीएल, ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग और इंग्लैंड में हंड्रेड खेलते हैं. इसके अलावा वो कैरेबियन प्रीमियर लीग में भी खेलते हैं. इंटरनेशनल सर्किट से जब राशिद दूर रहते हैं तब वो दुबई में रहते हैं. उन्होंने दुबई को अपना बेस बनाया है. राशिद खान की बदौलत ही अफगानिस्तान के एथलीट्स की भी अलग पहचान बन चुकी है. ग्लोबल स्टेज पर अगर अफगानिस्तान की एक पहचान है तो इसमें अफगान क्रिकेट और राशिद खान का बड़ा रोल है.
टी20 स्क्वॉड में जगह गंवाने के बाद अब शुभमन गिल इस टीम के लिए खेलेंगे मैच
ADVERTISEMENT










