विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज 24 दिसंबर से होने जा रहा है. यह भारतीय घरेलू क्रिकेट का सबसे बड़ा लिस्ट ए टूर्नामेंट है. दिसंबर में शुरू होने के बाद जनवरी तक यह टूर्नामेंट चलेगा. विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले देशभर के अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे. इस बार इस टूर्नामेंट में कई बड़े नाम भी खेल रहे हैं. इस वजह से इसको लेकर काफी उत्सुकता है. ऐसे में जान लेते हैं कि विजय हजारे ट्रॉफी का क्या फॉर्मेट है, किस ग्रुप में कौनसी टीमें हैं, कौन-कौनसे बड़े सितारे खेल रहे हैं और किन शहरों में मैच कराए जाएंगे.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का क्या है फॉर्मेट
विजय हजारे ट्रॉफी में सभी 38 टीम हिस्सा लेंगी. इनमें से 32 टीम एलिट डिवीजन में है तो छह प्लेट डिवीजन में. 32 टीमों को आठ-आठ के चार ग्रुप में बांटा गया है. ये सभी टीम अपने-अपने ग्रुप में बाकी टीमों से एक-एक मैच खेलेंगी. अंक तालिका में सबसे ऊपर रहने वाली दो-दो टीमें क्वार्टर फाइनल में जाएंगी. फिर वहां से सेमीफाइनल व फाइनल का रास्ता खुलेगा. ग्रुप स्टेज के आखिरी मैच 8 जनवरी को होने हैं. 12 जनवरी से क्वार्टर फाइनल शुरू होंगे. 15 व 16 जनवरी को सेमीफाइनल है. 18 जनवरी को फाइनल खेला जाएगा. प्लेट डिवीजन की सभी टीमें एक ही ग्रुप में हैं.
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कौनसे बड़े सितारे खेलेंगे
विजय हजारे ट्रॉफी में इस बार कई बड़े खिलाड़ी शामिल हैं. इनमें रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, यशस्वी जायसवाल, शिवम दुबे (मुंबई), विराट कोहली, ऋषभ पंत, हर्षित राणा (दिल्ली), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, अर्शदीप सिंह (पंजाब), संजू सैमसन (केरल), नीतीश रेड्डी (आंध्र), हार्दिक पंड्या (बड़ौदा), मोहम्मद शमी (बंगाल), इशान किशन (झारखंड), केएल राहुल, प्रसिद्ध कृष्णा (कर्नाटक), ऋतुराज गायकवाड़ (महाराष्ट्र), साई सुदर्शन (तमिलनाडु), रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (उत्तर प्रदेश), मोहम्मद सिराज (हैदराबाद).
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में कितने ग्रुप, कौनसी टीम किस ग्रुप में शामिल
विजय हजारे ट्रॉफी में सभी 38 टीमों को पांच ग्रुप में बांटा गया है. एलिट डिवीजन की 32 टीमें चार ग्रुप में है तो एक ग्रुप प्लेट डिवीजन का है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
नरेंद्र मोदी स्टेडियम बी ग्राउंड, मोटेरा, अहमदाबाद
एडीएसए रेलवे क्रिकेट ग्राउंड, अहमदाबाद
गुजरात कॉलेज ग्राउंड, अहमदाबाद
केएससीए क्रिकेट ग्राउंड, अलूर
केएससीए क्रिकेट (2) ग्राउंड, अलूर
केएससीए क्रिकेट (3) ग्राउंड, अलूर
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 1, बेंगलुरु
बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड 2, बेंगलुरु
सवाई मान सिंह स्टेडियम, जयपुर
अनंतम ग्राउंड, जयपुर
केएल सैनी ग्राउंड, जयपुर
जयपुरिया विद्यालय ग्राउंड, जयपुर
जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलैक्स, रांची
जेएससीए ओवल ग्राउंड, रांची
ऊषा मार्टिन ग्राउंड, रांची
निरंजन शाह स्टेडियम, राजकोट
सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड ए, राजकोट
सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड बी, राजकोट
Most Sixes in 2025: इस अनजाने खिलाड़ी ने उड़ाए साल 2025 में सर्वाधिक छक्के
Vijay Hazare Trophy के विजेताओं की यह है पूरी लिस्ट, जानिए कौन है सबसे सफल टीम

