अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 20 अक्तूबर को बताया कि उसकी अंडर 19 क्रिकेट टीम भारत दौरे पर जाएगी. इसके तहत वह त्रिकोणीय सीरीज में हिस्सा लेगी. इसमें इंडिया अंडर 19 ए और इंडिया अंडर 19 बी टीमें उसके साथ खेलेगी. यह त्रिकोणीय सीरीज 17 से 30 नवंबर के दौरान बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस मैदान पर खेली जाएगी. अफगानिस्तान अंडर 19 टीम का भारत दौरा ऐसे समय पर हो रहा है जब पाकिस्तान के साथ अफगानिस्तान के रिश्ते खराब हुए हैं.
ADVERTISEMENT
Women World Cup: श्रीलंका की जीत के बाद क्या है भारत के सेमीफाइनल की संभावना
पाकिस्तान की ओर से अफगानिस्तान में हवाई हमले किए गए. इनमें तीन युवा क्रिकेटर्स भी मौत हो गई. इसके बाद अफगानिस्तान ने पाकिस्तान के साथ अगले महीने होने वाली त्रिकोणीय टी20 सीरीज से नाम वापस ले लिया.
अफगानिस्तान और इंडिया अंडर 19 टीम का क्या है शेड्यूल
अफगानिस्तान, इंडिया अंडर 19 ए, इंडिया अंडर 19 बी टीम के बीच सीरीज का आगाज 17 नवंबर को होगा. पहला मैच इंडिया ए और बी टीमों के बीच खेला जाएगा. 19 नवंबर को अफगानिस्तान की टीम इंडिया अंडर 19 बी का सामना करेगी. हर टीम डबल राउंड रोबिन फॉर्मेट में कुल चार मैच खेलेगी. फिर जो दो टीमें सबसे ऊपर होंगी वे 30 नवंबर को होने वाले फाइनल में जगह बनाएंगी. यह सीरीज ऐसे समय में हो रही है जब कुछ महीनों बाद ही जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में अंडर 19 पुरुष वर्ल्ड कप 2026 होना है.
अफगानिस्तान बोर्ड ने भारत से सीरीज पर क्या कहा
अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सीईओ नसीब खान ने सीरीज को लेकर बताया, आईसीस पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप करीब है. पिछले दो-तीन महीनों से खोश्त और नाांगरहार राज्यों में हम अलग-अलग प्रशिक्षण और तैयारी कैंप्स के जरिए हमारी टीम को तैयार कर रहे हैं. इन कैंप के साथ ही इंटरनेशनल दौरे भी हो रहे हैं. इसके तहत बांग्लादेश से पांच मैच की सीरीज और भारत में त्रिकोणीय सीरीज शामिल है.
भारत दौरे पर आने से पहले अफगानिस्तान को बांग्लादेश में सीरीज खेलना है. इसके तहत 28 अक्तूबर से पांच वनडे की सीरीज शुरू होगी.
मोहम्मद रिजवान की पाकिस्तान ODI कप्तानी से छुट्टी, इस खिलाड़ी को सौंपा जिम्मा
ADVERTISEMENT