अजिंक्य रहाणे ईरानी कप में 3 रन से शतक से चूके, आउट होने के तरीके ने फैंस को किया हैरान, VIDEO वायरल

मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे सिर्फ 3 रन से अपने शतक से चूक गए. रहाणे को यश दयाल ने आउट किया. रहाणे के आउट होने के बाद सरफराज खान ने अपना दोहरा शतक ठोका.

Profile

Neeraj Singh

SportsTak-Hindi

Highlights:

अजिंक्य रहाणे ईरानी कप में 3 रन से शतक से चूक गए

रहाणे ने 97 रन ठोके

मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे ईरानी कप खेल रहे हैं. इस टूर्नामेंट में वो सिर्फ 3 रन से शतक से चूक गए. मुंबई और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच ये मुकाबला लखनऊ के मैदान पर खेला जा रहा है. मुंबई की टीम ने 86 रन से आगे खेलना शुरू किया. ऐसे में टीम के कप्तान रहाणे ने 11 रन और जोड़े लेकिन तभी वो रेस्ट ऑफ इंडिया के तेज गेंदबाज यश दयाल की गेंद पर आउट हो गए. रहाणे ने कमाल की पारी खेली लेकिन जिस तरह से वो आउट हुए उसने साथी खिलाड़ियों के साथ फैंस को भी चौंका दिया. 

 

रहाणे का आउट होने का तरीका बेहद अजीब था

मुंबई की टीम 270 रन बना चुकी थी. यश दयाल गेंदबाजी कर रहे थे. तभी उन्होंने रहाणे को बाउंसर डाली. रहाणे को ये बाउंसर उनके शरीर पर मिली. ऐसे में रहाणे ने इस बाउंसर को छोड़ने की कोशिश की लेकिन तभी उनका ग्लव्स टकरा गया और वो कैच आउट हो गए. रहाणे का कैच ध्रुव जुरेल ने पकड़ा. रेस्ट ऑफ इंडिया के फील्डर इस कैच को देखते ही अपील करने लगे. लेकिन ऑन फील्ड अंपायर ने इस फैसले को टाल दिया. इसके बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने फैसले को रिव्यू किया. ये रहाणे ही थे जिन्होंने श्रेयस अय्यर और सरफराज खान के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी की. 

रेस्ट ऑफ इंडिया की तरफ से मुकेश ने 4 रन पर पृथ्वी शॉ को आउट किया. वहीं हार्दिक तमोरे ने 0 और आयुष म्हात्रे ने 19 रन बनाए. मुंबई की टीम के एक समय 37 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे. रहाणे ने इसके बाद अय्यर के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 102 रन जोड़े और मुंबई की टीम को 139 रन तक पहुंचाया. अय्यर को दयाल ने आउट किया जिन्होंने 84 गेंद पर 57 रन ठोके.

सरफराज खान का दोहरा शकत


बता दें कि सरफराज खान ने इसके बाद मुंबई की टीम को आगे पहुंचाया और दोहरा शतक ठोका. ये बल्लेबाज अब मुंबई की तरफ से ईरानी कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाला बल्लेबाज बन गया है. खबर लिखते वक्त मुंबई की टीम ने 8 विकेट गंवा कुल 536 रन बना लिए थे. क्रीज पर सरफराज खान और शार्दुल ठाकुर बल्लेबाजी कर रहे थे. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share