Ajinkya Rahane, SMAT : भारत में जारी सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी के दौरान अजिंक्य रहाणे का बल्ला जमकर गरजा. जिससे श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली मुंबई की टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में बड़ौदा को आसानी से छह विकेटों से हराया. रहाणे ने 56 गेंदों में 11 चौके और पांच छक्के से 98 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे मुंबई ने 159 रनों के लक्ष्य का खिलौना बनाते हुए 17.2 ओवर में ही जीत हासिल कर ली.
ADVERTISEMENT
हार्दिक पंड्या रहे बल्ले से फ्लॉप
बेंगलुरु के मैदान में सैय्यद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी का पहला सेमीफाइनल बड़ौदा और मुंबई के बीच खेला गया. जिसमें बड़ौदा से खेलने वाले कप्तान क्रुणाल पंड्या ने 24 गेंद में चार चौके से 30 रन बनाए. जबकि हार्दिक पंड्या का बल्ला खामोश रहा और वह छह गेंद में एक चौके से पांच रन ही बना सके. हालांकि शिवालिक शर्मा ने 24 गेंद में दो चौके और दो छक्के से 36 रन बनाए. जिससे बड़ौदा की टीम ने पहले खेलते हुए सात विकेट पर 158 रन का टोटल बनाया.
अजिंक्य रहाणे की पारी से जीती मुंबई
159 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ आठ रन ही बना सके. इसके बाद नंबर तीन पर आने वाले श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे ने मोर्चा संभाला. अय्यर ने 30 गेंद में चार चौके और तीन छक्के से 46 रन की पारी खेली. वहीं अजिंक्य रहाणे ने 56 गेंद में 11 चौके और पांच छक्के से 98 रन बनाए और शतक से दो रन पीछे रह गए. जिससे मुंबई की टीम ने 17.2 ओवर में चार विकेट पर 164 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली. अब मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और ये मुकाबला 15 दिसंबर को खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-