आकाश दीप वेस्ट इंडीज सीरीज से पहले इशान किशन की टीम से बाहर, नहीं खेल पाएंगे यह टूर्नामेंट, पराग के साथी को मिला मौका

तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा थे. उन्होंने वहां पर तीन मैच खेले थे और दो टेस्ट में जीत में अहम भूमिका निभाई थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India's star pacer Akash Deep

India's star pacer Akash Deep

Story Highlights:

आकाश दीप आगे भारत-वेस्ट इंडीज टेस्ट सीरीज में खेलते दिख सकते हैं.

आकाश दीप को दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन टीम में रखा गया था.

आकाश दीप ने साल 2024 में भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया था.

तेज गेंदबाज आकाश दीप दलीप ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए. उन्हें इस टूर्नामेंट में ईस्ट जोन की ओर से खेलना था. इशान किशन की कप्तानी में चुनी गई स्क्वॉड में आकाश दीप को चुना गया था. लेकिन अब खबर है कि वे बाहर हो गए हैं. उनकी जगह भरने के लिए असम के मीडियम पेसर मुख्तार हुसैन को बुलाया गया है. आकाश दीप टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर गए थे. वहां उन्होंने तीन टेस्ट खेले थे. अब आगे उनके वेस्ट इंडीज के साथ घर पर होने वाली दो टेस्ट की सीरीज में खेलने की उम्मीद जताई जा रही है.

Asia Cup Schedule 2025: एशिया कप के सभी मैचों की लिस्ट यहां देखिए, भारत-पाकिस्तान समेत जानिए कब, कहां, किसकी होगी टक्कर

बीसीसीआई ने 12 अगस्त को दलीप ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली सभी छह टीमों के स्क्वॉड की घोषणा की. इसमें ईस्ट जोन स्क्वॉड में आकाश का नाम नहीं था. इससे पहले 1 अगस्त को जब ईस्ट जोन सेलेक्शन कमिटी ने स्क्वॉड घोषित की थी तब उन्हें शामिल किया गया था. अभी यह सामने नहीं आया कि आकाश किस वजह से बाहर हुए हैं. आकाश ने अभी तक 10 टेस्ट खेले हैं और 28 विकेट लिए हैं. वहीं 41 फर्स्ट क्लास मैचों में उनके नाम 141 शिकार हैं.

कौन हैं आकाश की जगह लेने वाले मुख्तार हुसैन

 

असम से आने वाले मुख्तार को पहले स्टैंड बाय में रखा गया था. आकाश के बाहर होने पर उन्हें मुख्य स्क्वॉड में शामिल किया गया है. 26 साल के मुख्तार ने 2018 में फर्स्ट क्लास डेब्यू किया था. वे अभी तक 40 मैच इस फॉर्मेट में खेल चुके हैं और 132 विकेट लेने के साथ ही 580 रन भी बना चुके हैं. 

दलीप ट्रॉफी 2025 का पहला मुकाबला ईस्ट जोन और नॉर्थ जोन के बीच 28 अगस्त को खेला जाएगा. यह मैच बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होना है.

दलीप ट्रॉफी के लिए ईस्ट जोन स्क्वॉड

 

इशान किशन (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जायसवाल, मोहम्मद शमी, मुख्तार हुसैन, मुकेश कुमार.

स्टैंड बाय खिलाड़ी- आशीर्वाद स्वैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक समाल, सुदीप कुमार घरामी, राहुल सिंह.

Women World Cup 2025: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम से छिन सकते हैं वर्ल्ड कप मुकाबले, अब इस शहर को दी जा सकती है मेजबानी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share