Exclusive: आकाश दीप ने कोहली-शुभमन गिल की कप्तानी की तुलना पर कही तगड़ी बात, बोले- टीम का माहौल...

विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट छोड़ दिया था. आकाश दीप उनकी कप्तानी में आईपीएल में खेले हैं. उन्होंने रोहित शर्मा की कप्तानी में टेस्ट डेब्यू किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Akash Deep

ओवल टेस्ट मैच के लिए भारत की प्लेइंग-11 में आकाश दीप की भी एंट्री (Photo: AP)

Story Highlights:

आकाश दीप ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेले और इनमें 13 विकेट लिए.

आकाश दीप ने ओवल टेस्ट मे एक अर्धशतक भी लगाया.

भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट की सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारत आ गए. उन्होंने इस सीरीज में भारत को बराबरी हासिल करने में अहम भूमिका निभाई. आकाश को टीम इंडिया की गेंदबाजी के भविष्य के तौर पर देखा जा रहा है. वे बदलाव के दौर से गुजर रही टीम इंडिया में उम्मीद की किरण बनकर उभरे हैं. उन्होंने टीम के माहौल को लेकर कहा कि किसी एक खिलाड़ी के चलते ऐसा नहीं होता. 11 खिलाड़ी मिलकर टीम बनाते हैं.

ZIM vs NZ: न्यूजीलैंड ने ढाई दिन में जिम्बाब्वे को पारी और 359 रन से धूल चटाई, दर्ज की टेस्ट में अपनी सबसे बड़ी जीत

आकाश ने लखनऊ में स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए कहा, हम आज रहे ना रहे कोई नया आएगा लेकिन टीम का माहौल एक ही रहेगा. टीम का माहौल किसी एक से नहीं होता है बल्कि 11 खिलाड़ियों से होता है, विराट कोहली टीम को ऊपर लेकर गए थे, कितना उन्होंने परिवर्तन किया था. अब (शुभमन) गिल की यह पहली सीरीज है और कितनी बड़ी उपलब्धि हासिल की है.'

आकाश दीप इंग्लैंड दौरे पर छाए

 

आकाश ने इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट खेले और इनमें 13 विकेट लिए. साथ ही एक फिफ्टी भी बनाई थी जो आखिरी टेस्ट में थी और इसकी मदद से भारत को ओवल टेस्ट जीतने में मदद मिली. आकाश ने ओवल टेस्ट को लेकर कहा कहा, (मोहम्मद) सिराज, केएल राहुल लगातार दर्शकों को चीयर करने को कह रहे थे. इससे बहुत फर्क पड़ा और पॉजिटिव एनर्जी आ रही थी.'

उन्होंने आखिरी दिन के खेल के बारे में कहा,

हम सीरीज में पीछे थे हमने अच्छा खेला लेकिन नतीजा हमारे हाथ में नहीं आ रहे थे. अंत में नतीजा ही तय करता है. कई बार ऐसा भी लगा कि विकेट बहुत फ्लैट है. हम मैच हार सकते थे लेकिन तब वह मोमेंट आया और बॉल स्विंग करना शुरू हो गई. भारतीय दर्शकों का सपोर्ट हमारी तरफ हो गया. तब हमें लगा कि हम कर सकते हैं. हम आपस में बात कर रहे थे कि यह लोग गुच्छे में आउट होंगे.

आकाश दीप ने नई गेंद नहीं लेने पर क्या बताया

 

आकाश ने ओवल टेस्ट के आखिरी दिन में नई गेंद नहीं लेने के बारे में कहा, 'ड्रेसिंग रूम में बड़े-बड़े लेजेंड बैठे हुए थे. उनके पास बहुत अनुभव है. गेंद मूव हो रही थी, पुरानी गेंद से नए रन बनाना थोड़ा मुश्किल होता है तो हमारा प्लान यही था कि इसी गेंद से आउट करना है. अगर उस गेंद से आउट नहीं होते तो शायद हम बाल चेंज भी कर सकते थे.'

भारत को ऑस्ट्रेलिया में मिली 114 रन से करारी शिकस्त, 73 पर सिमटी टीम इंडिया, 2 बल्लेबाज ही गए दहाई पार, गंवाई सीरीज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share