वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए चल रहे एशिया रीजन क्वालिफायर में एक दिलचस्प मुकाबला 10 मई को देखने को मिला. बैंकॉक में खेले जा रहे मुकाबले में यूएई ने कतर के खिलाफ अपने सभी 10 विकेट एक ही स्कोर पर गंवा दिए और वह भी जानबूझकर. टीम की सभी खिलाड़ी रिटायर्ड आउट हुईं. यूएई ने एक समय 16.1 ओवर में बिना विकेट गंवाए 192 रन बना लिए थे. इसके बाद इसी स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई. यूएई को लेकिन मैच जीतने में कोई दिक्कत नहीं हुई और उसने 163 रन से कतर को हरा दिया. यह सब इसलिए हुआ क्योंकि मैच के दौरान बारिश होने का खतरा था और यूएई अंक गंवाना नहीं चाहता था. टी20 फॉर्मेट में पारी घोषित करने का प्रावधान नहीं होता. इसलिए यूएई ने मैच को जल्दी खत्म करने का दिलचस्प तरीका निकाला.
ADVERTISEMENT
यूएई की बैटिंग के दौरान क्या हुआ
यूएई की ओर से कप्तान इशा ओझा ने 113 रन की पारी खेली तो दूसरी ओपनर तीर्था सतीश ने 74 रन बनाए. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 16.1 ओवर में 192 रन जोड़ दिए. इशा ने 55 गेंद का सामना किया और 14 चौकों व पांच छक्कों से सजी पारी खेली तो तीर्था ने 42 गेंद का सामना करते हुए 11 चौके लगाए. इसके बाद मैच में आता है दिलचस्प मोड़.
क्यों सभी 10 विकेट रिटायर्ड आउट हुए
बारिश की संभावना को देखते हुए यूएई टीम मैनेजमेंट ने उसी स्कोर पर अपनी पारी खत्म करने का ऐलान हुआ. अब पारी घोषित कर नहीं सकते. ऐसे में सभी खिलाड़ियों ने रिटायर्ड आउट होने का फैसला किया लेकिन सब एक साथ यह भी नहीं कर सकते. पहले इशा और तीर्था रिटायर हुई. फिर एक-एक कर यूएई की बल्लेबाज क्रीज तक पहुंची और रिटायर्ड हर्ट हो गईं. इस तरह सभी 10 विकेट 192 पर गिर गए.
कतर की टीम 11 ओवर में ढेर
कतर की टीम बैटिंग को उतरी तो यूएई की बॉलिंग का सामना नहीं कर पाई. पूरी टीम 11.1 ओवर में 29 रन पर ढेर हो गई. ओपनर और विकेटकीपर बल्लेबाज रिझा बानो इमैनुएल ने सर्वाधिक 20 रन बनाए. उनके अलावा कोई दूसरी बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छु पाई. सात बल्लेबाज जीरो पर आउट हुईं. यूएई की ओर से मिचेल बोथा ने 11 रन देकर तीन तो केटी थॉम्पसन ने दो विकेट लेकर कतर को सस्ते में निपटाने में अहम भूमिका निभाई.
ADVERTISEMENT